IPL 2020 Starting and Final Date: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं IPL 2020 की लेटेस्ट के बारे में, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की अधिकारी पुष्टि कर दी है, बृजेश पटेल ने बताया कि आईपीएल 2020 कब और कहां होने वाले है। आईपीएल के चेयरमैन की बात पर ध्यान दिया जाए तो आईपीएल 2020 इस बार संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में होने वाला है, जैसा की आप सभी को मालूम है भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं, इसी के चलते इस बार आईपीएल को संयुक्त अरब कराया जायेगा।
बृजेश पटेल ने जानकारी दी है की आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर को होने वाली है, वही विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई क्रिकेट बॉर्ड ने आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के लिए यूएई की तीन जगहों को चिन्हित किया था। जिसमें दुबई, अबुधाबी और शारजाह हैं। इन्ही तीन स्थानों पर इस वर्ष आईपीएल खेले जाने हैं। भारत में कोरोनावायरस के कारण इस वर्ष भारत में आईपीएल नहीं कराया जा सकता।
IPL 2020, that was postponed due to coronavirus, will now be held in the UAE. We have applied for the government’s permission. We will discuss the further course of action in IPL General Council: Brijesh Patel, IPL Chairman pic.twitter.com/aD0OndcQ1Q
— ANI (@ANI) July 21, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस वर्ष आईपीएल 2020 30 मार्च से शुरू होना था, लेकिन भारत में कोरोनावायरस के कारण मैच को शुरू नहीं किया जा सका, जिसके बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया था, लेकिन 16 अप्रैल को बीसीसीआइ ने इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था। इसके बाद न्यूज़ चैनल पर काफी चर्चाएं होने लगी थी कि इस वर्ष आईपीएल 2020 नहीं होने वाला, क्योकि बीसीसीआई क्रिकेट बोर्ड के पास दूसरा विकल्प नहीं बचा था। लेकिन आप 19 सितंबर को आईपीएल सीजन 13 शुरू होने जा रहा है। आप इस खबर से कितना खुस है हमे कमेंट करके जरूर बातये। देश और दुनिया साथ ही साथ खेल जगत से जुड़ीखबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद !