Home खेलकूद वनडे करियर में 41वें शतक के साथ विराट कोहली ने स्थापित...

वनडे करियर में 41वें शतक के साथ विराट कोहली ने स्थापित किए ये 5 कीर्तिमान

वनडे करियर में 41वें शतक के साथ विराट कोहली ने स्थापित किए ये 5 कीर्तिमान: कल खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक लाजवाब पारी खेलकर कई कीर्तिमान बनाए है| विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और यह बात अब हर कोई कहने लगा है की मास्टर ब्लास्टर सचिन के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड विराट ही सबसे पहले तोड़ेंगे| विराट इस समय अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे है और वे हर शतक के साथ ही कई कीर्तिमान बना रहे है| जिस अंदाज से विराट एक के बाद एक ताबड़तोड़ शतक बना रहे है उस के बाद तो क्रिकेट जगत के लोग भी कहने लगे है विराट जल्द ही सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे और हो सकता है उनसे भी आगे निकल जाए|

वनडे करियर के 41वें शतक के साथ विराट कोहली ने स्थापित किए ये 5 कीर्तिमान

शुक्रवार कल 8 मार्च को रांची वनडे में भारत को भले ही 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन विराट कोहली ने शतकीय पारी खेले सभी का दिल जीत लिया| एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक ऑउट होते चले गए तो वही दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली अंत तक खड़े रहे| अगर कोई बल्लेबाज विराट के साथ क्रीज पर बने रहता तो भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 की अजय बढ़त बनाने में सफल हो जाता लेकिन ऐसा तीसरे वनडे मैच में नहीं हुआ| विराट ने शतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई कीर्तिमान भी स्थापित किए है| आइए विराट के कीर्तिमान एक नजर डालें|

– तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए विराट ने अपने वनडे करियर का 41वां शतक जड़ा| अब विराट कोहली वनडे करियर में शतक लगाने के मामले में दूसरे पायदान पर है, पहले पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर है| विराट सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड से महज 9 शतक दूर है|

– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 8वां शतक लगाया है जबकि सचिन ने सबसे अधिक 9 शतक लगाए है| किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक है|

– लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली का यह 25वां शतक है जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक है|

– कप्तान विराट कोहली का 300 से अधिक लक्ष्य का पीछा करते हुए 9वां है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने आप में एक कीर्तिमान है|

– भारत की धरती पर एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली का यह 19वां वनडे शतक है और इसके अलावा विराट ने रांची वनडे में कप्तान के रूप में 4000 रन भी पूरे कर लिए। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली चौथे भारतीय कप्तान हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here