खिलाडी जितना पैसा अपने खेल से कमाते है, उससे कही ज्यादा पैसा वह विज्ञापन करके कमाते है| बता दें की अधिकतर नामी खिलाडी किसी ना किसी बड़े ब्रैंड को प्रोमोट करते है और बदले में कंपनी उन्हें भारी भरकम रकम देती है| जो खिलाडी जितना ज्यादा फेमस महोता है वह विज्ञापनों के दम पर उतना ही मोटा पैसा कमाते है| क्रिकेट के खिलाडी भी इन्ही ब्रैंड के माध्यम से मोटा पैसा कमा रहे है| आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली शानदार खेल खेल रहे है और इसी की बदौलत वह विज्ञापन की दुनिया में काफी मशहूर है| अपने अच्छे खेल के कारण, बड़े-बड़े ब्रैंड उनसे अपना ब्रांड प्रमोट करवाने में लगे हुए है| खिलाडी के बैट पर लगे स्टीकर से भी खिलाडी अच्छी खासी कमाई कर रहे है| बता दें की क्रिकेटर और कंपनी ने बीच इन स्टीकर के एवज में एक अच्छी खासी रकम देते है|
आपको यह तो याद ही होगा की मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले में एमआरएफ का स्टिकर लगा रहता था, जिसके कारण वह ब्रैंड उस समय काफी मशहूर था| वही ब्रैंड आपको आज के समय में विराट कोहली के बल्ले पर लगा हुआ है| कोहली इन दिनों एमआरएफ के ब्रांड एंबेसडर बने हुए है और यह कंपनी विराट के बल्ले की स्पॉन्सर कर रही है| इसके लिए एमआरएफ ने कोहली के साथ 8 सालों के लिए एक डील की है, जिसके तहत कंपनी कोहली को 100 करोड़ रुपए देगी| जिसके लिए विराट ने कंपनी ने एक डील की है|
उत्तर प्रदेश की राजधानी हुई फिर शर्मसार, मदरसे में बंधक बना कर यौन शोषण|
विराट कोहली ही अकेले नहीं है जो विज्ञापनों में अच्छा पैसा कमा रहे हो, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल भी मोटी कमाई कर रहे है| एमएस धोनी के बल्ले पर ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्पार्टन स्पोर्ट्स का स्टिकर के बदले में हर साल 6 करोड़ रुपए लेते है| क्रिस गेल को स्पार्टन स्पोर्ट्स हर साल 3 करोड़ रुपए देती है| भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा को मशहूर टायर कंपनी CEAT हर साल 3 करोड़ रुपए की एक अच्छी खासी मोती रकम देती है|