46 साल के हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, बर्थडे पर जाने उनके इन रिकार्ड्स के बारे में: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म आज ही के दिन हुआ था| क्रिकेट प्रेमी सचिन तेंदुलकर को भगवान मानते है| उन्हें जन्मदिन पर को उनके फैंस एक त्यौहार के रूप में सेलिब्रेट करते है| सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था| आज सचिन तेंदुलकर का 46वां जन्मदिन है| सचिन ने बेहद ही छोटी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था| सचिन के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हे तोड़ पाना नामुमकिन है| भारत से सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है|
सचिन तेंदुलकर के कई ऐसे रिकॉर्ड है जो टूट चुके है लेकिन कुछ ऐसे रिकार्ड्स उनके नाम है जिन्हे शायद ही कोई क्रिकेटर तोड़ पाए| सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की होड़ में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला जैसे क्रिकेटर्स का नाम सबसे पहले सामने आता है| लेकिन ये खिलाड़ी भी सचिन के रिकार्ड्स से काफी दूर है|
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैच खेले है|
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत सन 1989 में की थी| 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया| 24 साल के करिए में वो 200 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले है| उनके पीछे रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ हैं| जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले हैं|
सचिन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए है|
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 51 टेस्ट सेंचुरी लगाई है| इस लिस्ट में टॉप 10 खिलाड़ियों में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं जो खेल रहा हो, सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं. हाशिम अमला ने 28, विराट कोहली ने 25 और स्टीव स्मिथ 23 शतक जड़ लगाए है| सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उनको काफी टेस्ट मैच खेलने होंगे और शानदार परफॉर्म करना होगा|
सचिन अपने क्रिकेट करियर में 6 बार वर्ल्ड कप खेल चुके है|
सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में 6 बार वर्ल्ड कप खेला है| जो ऐसा अब तक कोई खिलाड़ी नहीं कर सका है| ज्यादातर खिलाड़ी 3 से 4 वर्ल्ड कप ही खलेते है| विराट कोहली ने अब तक 2 बार वर्ल्ड कप खेला है और वे तीसरी बार बतौर कप्तान के रूप में वर्ल्ड कप खेलेंगे|
Here’s wishing the Master Blaster a very happy birthday ??
On this special day, we take a look at his iconic ODI double ton against South Africa ??
Watch it here ??https://t.co/Ca2j3GWhEW #Legend #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/9YBfJlyGYR
— BCCI (@BCCI) April 24, 2019
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 34 हजार रन बनाए है|
सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार रन बनाए है| जिसको तोड़ना पाना किसी भी खिलाडी के लिए बड़ी चुनौती है| उनके इस रिकार्ड्स के आस-पास कोई खिलाड़ी नहीं हैं| विराट कोहली अब तक 18 हजार रन बना चुके हैं| अगर उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना है तो उनको लगातार क्रिकेट खेलना होगा|