Home खेलकूद RR vs CSK T20 Match, IPL Live Score Update: आज रात 8...

RR vs CSK T20 Match, IPL Live Score Update: आज रात 8 बजे खेला जाएगा राजस्थान और चेनई के बीच मैच

RR vs CSK T20 Match, IPL Live Score Update, Preview, Prediction: आईपीएल सीजन 12 में एक मैच खेला जाएगा| आज इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का मैच राजस्थान रॉयल्स से होगा| आज के मैच की मेजबानी राजस्थान की टीम करेगी| यह मैच रात 8 बजे जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला जाएगा| एक तरफ चेन्नई की टीम है जिसने इस सीजन में एक मैच में हार का सामना किया है तो दूसरी तरफ राजस्थान की टीम है जिसने अब खेले गए पांच मैचों में से एक ही मैच में जीत हासिल की है और अंक तालिका में नीचे पायदान पर है| जीत पर लौटने के लिए राजस्थान की टीम को काफी संघर्ष करना पड़ेगा|

RR vs CSK T20 Match, IPL Live Score Update: आज रात 8 बजे खेला जाएगा राजस्थान और चेनई के बीच मैच

राजस्थान vs चेन्नई मैच लाइव स्कोर अपडेट

इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 मैचों में 5 जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2019 में शीर्ष स्थान पर काबिज है| जबकि राजस्थान की टीम को पिछले पंच मैचों में से केवल एक में ही जीत नसीब हुई है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है| राजस्थान को इस सीजन में बने रहने के लिए आज के मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी ही होगी| आज का मैच राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए करो या मरो का मुकाबला है|

चेन्नई की टीम के गेंदबाज इस समय शानदार फॉर्म में है| पिछले मैच में कोलकाता की टीम के सामने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के गेंदबाजों ने उसे 108 रनों पर ही रोक दिया| तेज गेंदबाज दीपक चहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। बल्लेबाजों में रायडु लय में लौटने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते है जबकि फॉफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के लिए जड़ी बूटी का काम कर रही है।

आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल

बात करें राजस्थान की बल्लेबाजी की तो वो दो खिलाड़ियों निर्भर रही है, जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे| संजू सैमसन का बल्ला एक मैच में ही चला था उसके बाद उन्होंने कोई कमाल नहीं दिखाया है| इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन करने की जरुरत है। हालांकि हाल ही में स्मिथ ने भी एक अर्धशतक जड़ा था।

 

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

चेन्नई सुपर किंग्स : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here