हेलो दोस्तों नमस्कार, आज महाराष्ट्र के पुणे से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं। वैसे तो क्रिकेट मैदान पर काफी हादसे होते रहते हैं, जैसा की आप सभी को मालूम है खेल जितना मजेदार होता है, उतना ही जानलेवा भी होता है। जब कभी क्रिकेट मैदान पर किसी खिलाड़ी की मृत्यु हो जाती है, तो कहीं ना कहीं खेल पर कलंक लग जाता है यानी खेल के प्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न होने लगती है। इसी प्रकार की घटना महाराष्ट्र के पुणे में हुई है, जी हां दोस्तों आपको बता दे की महाराष्ट्र पुणे के एक क्रिकेट मैदान पर एक खिलाड़ी की मृत्यु हो गई है, लेकिन खिलाड़ी की मृत्यु गेंद लगने से या किसी अन्य कारण से नहीं बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुई है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Amazon Prime Video Live Cricket Match: अब देख सकेंगे अमेजॉन प्राइम वीडियो लाइव क्रिकेट !
बुधवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच के दौरान 47 साल के एक व्यक्ति को दिल का दौरा ( हार्ट अटैक) पड़ा और उसका वहीं पर निधन हो गया। जिस समय खिलाड़ी को हार्ट अटैक आया, उस समय की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि नॉन स्ट्राइक पोजीशन पर वह बल्लेबाज खड़ाहुआ है, लेकिन उस व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आता है और वह जमीन पर गिर जाता है। जिस बल्लेबाज की मृत्यु उसका नाम बाबू नलवाडे बताया जाना है, जो एक लोकल खिलाड़ी था। जैसे ही खिलाड़ी नीचे गिर जाता है अंपायर खिलाड़ी के पास जाता है वह देखता है कि क्या हुआ है, लेकिन खिलाड़ी मदहोश पढ़ा जाता है।
पुणे : जाधववाडी (ता. जुन्नर) येथे स्थानिक क्रिकेट स्पर्धेत खेळताना महेश उर्फ बाबु विठ्ठल नलावडे (वय ४७,रा.धोलवड, ता. जुन्नर) या खेळाडूचा मृत्यू झाला. फलंदाजीसाठी मैदानात असतानाच हृदयविकाराच्या तीव्र झटका आल्याने महेश मृत्युमुखी पडला. #pune #Cricket #PuneNews pic.twitter.com/8pa4wfK5nJ
— sakalmedia (@SakalMediaNews) February 17, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना जाधववाड़ी गांव के पास आयोजित एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान की है। साथ ही खिलाड़ियों ने मीडिया को बताया कि बाबू नलवाडे हार्ट अटैक आने के बाद निजी अस्पताल में ले जाया गया, यहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी को खेल के दौरान ग्राउंड पर हार्ट अटैक आया है, इससे पहले भी कई ऐसे वाक्य हुए हैं जिसमें खिलाड़ियों को मैदान पर हार्ट अटैक आया है। खेल जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।