नमस्कार दोस्तों, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) से दूसरी दुखत खबर सामने आ रही है, जी हां, दोस्तों आपको बता दे की दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2021 के 19वें मैच में पेशावर जाल्मी के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए सर में जोरदार टक्कर लग गई।आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेशावर जाल्मी की पारी के सातवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हसनैन से टकरा गए, मोहम्मद हसनैन का घुटना डु प्लेसिस का सिर लगी, और वह वही ज़मीन पर गिर गए, और चोटिल हो गए।
Pakistan Super League (PSL 2021) Update in Hindi
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के सिर की चोट को स्कैन करने के लिए उहने हस्पताल ले जाया गया है, चोट के बाद वह पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
फाफ डु प्लेसिस को फील्डिंग के दौरान आई खतरनाक चोट
Faf du Plessis has been taken to the hospital for tests. He collided with M Hasnain during tonight’s PSL game. Get well soon, Faf https://t.co/jAs3kAJQ0r
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) June 12, 2021
फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हसनैन की इस टक्क्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी एक झलक आप निचे भी देख सकते है, की दोनों के बिच हुई यह टक्क्र कितना खतरानक थी, जिसके चलते फाफ डु प्लेसिस को हस्पताल में एडमिट कराया गया है।
Praying to Almighty for the speedy recovery and a good health for #FafduPlessis
May he #getwellsoon ! pic.twitter.com/TT1JaTGFCH— An Indian 🇮🇳💎 (@real_farooque07) June 12, 2021
आपकी जनकारी के लिए बता दे की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में इससे पहले पाकिस्तानी गेंदबाज़ की गेंद से आंद्रे रसेल चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें हस्पताल में भर्ती कराया गया और अबफाफ डु प्लेसिस यह घटना हो गई है। सोशल मीडिया पर दोनों के जल्द-जल्द से ठीक होने की मनोकामना की जा रही है। अगर आप आंद्रे रसेल चोटिल खबर पढ़ना चाहते है, तो आप निचे दिए गए पर लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते है, इसी तरह लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।