एशिया कप 2018 के लिए पाकिस्तान की टीम हुई घोषित, देखे ये पूरी लिस्ट- एशिया कप 2018 के लिए सभी देशों की टीमों का ऐलान एक के बाद एक हो रहा है| भारत और श्रीलंका की टीम घोषित होने के अब्द अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है| 15 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2018 के की खिलाड़ी को जगह मिली है? और किस को नहीं? आप नीचे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की पूरी लिस्ट देख सकते है| बता दें की पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चयन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया है| पाकिस्तान की 16 सदस्य वाली टीम घोषित कर दी गई है|
एशिया कप 2018 पाकिस्तान क्रिकेट टीम लिस्ट
टीम चयन सदस्यों ने हफीज के स्थान पर मसूद को टीम में जगह दी है| चयन समिति ने 18 साल के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और इंजमाम के भतीजे इमाम उल हक को टीम में शामिल किया है| पाकिस्तान की एशिया कप टीम में ज्यादातर वह खिलाड़ी शामिल है जो जिम्बाब्वे के साथ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज का में शामिल रहे थे|
एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?
एशिया कप 2018 के इस महाकुंभ में 6 टीमें एक दूसरे से एशिया कप के ख़िताब के लिए लोहा लेती हुई नजर आएँगी| पाकिस्तान की टीम का पहला ,मैच 16 सितंबर को इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली टीम से होगा| पाकिस्तान का भारत से मैच 19 सितंबर को होगा|
Pakistan Cricket Team Full List for Aisa Cup 2018
इंजमाम ने कहा, ” हमने खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट लिया और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फिटनेस की कमी के कारण हाफीज और इमाद को टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम :- सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, इमाम उल हक, शान मसूद, बाबर आजम, आसिफ अली, हेरिस सोहैल, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, जुनैद खान, उस्मान शिनवारी और शाहीन अफरीदी