Home खेलकूद Pakistan Cricket Breaking News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर तीन...

Pakistan Cricket Breaking News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंद लगाया

Pakistan Cricket Breaking News: कोरोना वायरस के चलते इन दिनों मनोरंजन, खेल, कारोबार इत्यादि सभी चीजें थप पड़ी हुई है। किसी भी देश में कोई खेल खेला नहीं जा रहा है, लेकिन इसी बीच खेल जगत से आज एक खबर सामने आई है, जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल पर 3 साल के लिए बैन लगा दिया गया है। उमर अकमल अब किसी भी खेल के फॉर्मेट में 3 साल तक नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड  (पीसीबी) ने आज यानी सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से इस बात की जानकारी दी है की पाकिस्तान क्रिकेटर अमर अकमल पर 3 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने ट्वीट में क्या लिखा उसका हमने हिंदी में अनुवाद किया है जो कुछ इस प्रकार है “उमर अकमल ने अनुशासनात्मक पैनल के अध्यक्ष मिस्टर जस्टिस (सेवानिवृत्त) फ़ज़ल-ए-मीरन चौहान द्वारा सभी क्रिकेट से तीन साल का प्रतिबंध लगाया।”

आखिर जान लेते हैं आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेटर उमर अकमल यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया है ? अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उसी मामले में उन पर यह कार्रवाई हुई है। उमर अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरु होने से एक दिन पहले ही इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया था।पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक उमर अकमल सट्टेबाज से जुड़े हुए थे, और उन पर मैच को फिक्स करने के आरोप लगे थे। इसके बाद जांच कमेटी ने उनके सेलफोन को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है। देश और दुनिया की ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here