इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का फाइनल मैच आज बुधवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा| बता दें की टी-20 मैचों की त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मैच न्यूजीलैंड से होने जा रहा है| फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है| इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं हारी है| फाइनल में मैच को भी टीम जीतने की पूरी कोशिश करेगी| ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 11.30 बजे शुरू होगा| आप इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर देख सकते है|
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण Star Sports Select और Star Sports Select HD पर देखा जा सकता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 11.30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 11.00 बजे किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्कोर, अपडेट्स और एनालिसिस के लिए https://hindi.dekhnews.com/sports पर आएं।
– ऑस्ट्रेलिया की टीम– डेविड वार्नर, डी आर्की शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एश्टन अगर, एंड्रू टाय, केन रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, एडम जम्पा, ट्रेविस हेड, बेन ड्वारशुइस
– न्यूजीलैंड की टीम– मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम सीफर्ट, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, अनारू किचन, बेन व्हीलर, हेनरी निकोलस
ये भी पढ़े- IPL 2018 Schedule: यहां जाने आईपीएल सीजन 11 में कब होगा किस टीम का मैच, 7 अप्रैल को पहला मैच
SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-
CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-
KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-
इस सीरीज में दोनों टीम के बीच एक मैच भी हुआ था, जो ईडन पार्क में 16 फरवरी को आयोजित हुआ था| जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से न्यूजीलैंड से जीता| इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 243 रन का विशाल लक्ष रखा था| जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया| लेकिन आज एक बार फिर से दोनों ही टीम आमने-सामने है और यह इस सीरीज का फाइनल मैच है| न्यूजीलैंड ी टीम इस मैच को जित कर ख़िताब पर कब्ज़ा करने की उम्मीद से खेलेगी तथा पिछले मैच मिली ऑस्ट्रेलिया की टीम हार का बदला भी लेना चाहेगी|