IND vs AUS 3rd Test Match: मयंक अग्रवाल ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के पहले दिन अपने डेब्यू मैच में मयंक अग्रवाल ने अच्छा खेल दिखाते हुए 76 रनों पारी खेली| मयंक अग्रवाल को केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिया गया था और उन्होंने इस मौके को अच्छे से भुनाते हुए शानदार पारी खेल टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी| भारत की तरफ से इस सीरीज में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है|
अपने करियर के पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया अर्धशतक लगाने वाले मयंक भारतीय है| इससे पहले ये कारनामा भारत की ओर 1947 में दत्तु फाडकर चुके है|
मयंक अग्रवाल ने डेब्यू मैच अर्धशतक लगाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है और उनकी इस शानदार पारी से यह हो तो साबित हो गया है की वो टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है| अब टीम इंडिया के पास केएल राहुल का विकल्प भी मिल गया है|
Fifty on Test debut for @mayankcricket ?? ? #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/zpJijgerzT
— BCCI (@BCCI) December 26, 2018
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों ही अच्छे दोस्त है| बीते जून महीने में मयंक अग्रवाल ने शादी रचाई थी| मयंक के शादी समारोह में केएल राहुल भी शामिल हुए थे|
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी में बतौर ओपनर डेब्यू करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. जबकि उनसे पहले साल 1947 में आमिर इलाही ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में डेब्यू करते हुए दूसरी इनिंग में पारी की शुरुआत की थी.