आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत को बदल दिया है| यही नहीं आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का एक सुनहरा मौका दिया है| आईपीएल के पिछले सीजन में भी कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिन्हे भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का अवसर मिला| सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज के टैलेंट को देखते हुए उन्हें 2 करोड़ 60 लाख रूपये में खरीद कर उनकी लाइफ बना दी थी|
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ भी आईपीएल के इस सीजन में कुछ ऐसा ही हुआ है| आईपीएल 11 की नीलामी में रिंकू सिंह को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 80 लाख में खरीदा| बता दें की रिंकू के माता-पिता बेटे के टीम में सिलेक्शन की खबर से काफी खुश है| रिंकू का जीवन का जीवन बेहद ही अभाव मे गुजरा है| रिंकू के पिता खानचन्द्र सिंह लोगो के घरो में एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी करने का काम किया करते है| बेटे की आईपीएल में नीलामी की खबर को सुनते ही उनकी आँखों में पानी भर आया| रिंकू को आईपीएल सीजन 10 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रूपये में खरीदा था| इस बार रिंकू ने अपना बेस प्राइस बढ़ा कर 20 लाख कर दिया था|
रिंकू को खरीदने के लिए कोलकाता और मुंबई के बीच कुछ समय तक जदोजहत चलती रही, लेकिन आखिर में कोलकाता ने उन्हें उनके बेस प्राइस से चार गुना बोली लगा कर अपनी ओर कर लिया| बता दें की रिंकू इस सीजन में केकेआर की ओर से ओपनिंग करते हुए दिख सकते है| रिंकू बाएं हाथ के बल्लेबाज है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते है| रिंकू ने बताया के वह क्रिकेट 2009 से खेल रहे है, तीन साल की मेहनत के बाद उनका चयन साल 2012 में अंडर-16 में तथा इसके बाद अंडर-19 की टीम की तरफ से खेलने का अवसर मिला|
ये भी देखे- IPL Auction 2018 Live Update: जाने कौन-सा खिलाडी बिका सबसे महँगा?
CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-
KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-
रिंकू बल्लेबाजी के साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है| रिंकू एक ऑल राउंडर है, जिन्होंने अलीगढ़ के अलावा अन्य जिलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है| रिंकू एक बड़े परिवार से तालुक रखते है, जिसमे दो बड़े और दो छोटे भाई, तथा एक छोटी बहन है| रिंकू के परिवार वालों और उनके कोच को रिंकू से काफी उम्मीद है| उनका कहना है की एक दिन रिंकू अपने खले के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेगा|