Home खेलकूद Lowest Test innings Score of Team India | टीम इंडिया का सबसे...

Lowest Test innings Score of Team India | टीम इंडिया का सबसे कम टेस्ट पारी का स्कोर

नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करने वाले है “Lowest Test innings Score of Team India” के बारे में, भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज 2-1 मैच जीता था। लेकिन इस साल भारतीय टीम हार का मुंह देखना पड़ा है। क्योंकि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 100 रन तो छोड़िए, पूरी टीम ने कुल मिलाकर मात्र 50 रन बनाए और पवेलियन लौट गई। प्रदर्शन काफी खराब रहा।

India vs Australia Live Score Adelaide Test Day 3 | Virat Kohli Cheteshwar Pujara Aaron Finch Steve Smith; IND VS AUS Pink Ball Test Match 1st Test Cricket Score And Latest Updates |
Lowest Test innings Score of Team India

बता दे की यह मैच एडिलेड में खेले जा रहा था, जो पिंक बॉल टेस्ट मैच है, तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में 9/1 से आगे खेलना था। लेकिन बड़े देख की बात रही की सिर्फ 27 रन और जोड़ने के बाद सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। यह स्कोर भारतीय टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा है, और टीम के लिए यह मैच स्कोर काफी निराशाजनक है। क्योंकि भारत ने अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।इससे पहले कभी भी भारतीय पारी 40 रन से पहले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में नहीं सिमटी थी। 1974 में भारतीय टीम 42 रन पर ढेर हुई थी।

टेस्ट इतिहास में भारत का पारी में सबसे कम स्कोर

लोएस्ट टोटल खिलाफ ओवर ग्राउंड साल
36/9* ऑस्ट्रेलिया 21.2 एडिलेड 19 दिसंबर, 2020
42 इंग्लैंड 17 लॉ‌र्ड्स 20 जून, 1974
58 ऑस्ट्रेलिया 21.3 ब्रिस्बेन 28 नवंबर, 1947
58 इंग्लैंड 21.4 मैनचेस्टर 17 जुलाई, 1952
66 साउथ अफ्रीका 34.1 डरबन 26 दिसंबर, 1996
67 ऑस्ट्रेलिया 24.2 मेलबर्न 6 फरवरी, 1948

भारतीय टीम ने एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 90 रन का टारगेट दिया। भारत ने दूसरी पारी में 36 रन बनाए। यह टीम का एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने डिनर ब्रेक तक 15 रन बना लिए। ओपनर जो बर्न्स और मैथ्यू वेड क्रीज पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here