के एल राहुल ने जड़ा आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक: किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग कर रहे भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल ने आईपीएल इतिहास अभी तक का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| के एल राहुल ने मात्र 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन बना डालें| ये रिकॉर्ड इससे पहले सुनीर नरैन और यूसुफ पठान के नाम था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया था|
आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 खोकर 166 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया| जिसका पीछा करते हुए पंजाब ने पारी के पहले तीन ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जबरदस्त 58 रन बनाए|
KXIP vs DD Live Cricket Score Update: दिल्ली डेयरडेविल्स vs किंग्स इलेवन लाइव टेलीकास्ट
दिल्ली की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को एक बाद लक्ष्य देने में सफल रहे| वही पंजाब की टीम की तरफ से मोहित शर्मा और मुजीब रहमान ने 2-2, जबकि रविचंद्रन अश्विन-अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे|
आपको ये बता दें की पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों ने अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हुई है| दोनों ही टीमों को आईपीएल के सीजन 11 में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतारा गया है| जिनसे ये उम्मीद जताई गई है की वे अपनी टीम को चैम्पियन बनाए| पंजाब ने मार्क स्टोइनिस, मुजीब, एंड्रयू टाई और डेविड मिलर के रूप में चार विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है, वही दिल्ली की टीम ने चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में कोलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मौरिस, डेनियल क्रिस्टियन को शामिल किया है|