Home खेलकूद IPL: आईपीएल सीजन 10 सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड प्लेयर्स कप्तान नाम विवरण...

IPL: आईपीएल सीजन 10 सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड प्लेयर्स कप्तान नाम विवरण 2017

IPL: आईपीएल सीजन 10 सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वाड प्लेयर्स कप्तान नाम विवरण 2017 :- सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल २०१६ की चैंपियन ट्रोपी जीती थी। इस टीम ने ऐसा इसलिए कर दिखाया क्योकि टीम की बैटिंग लाइन उप बहुत ही मज़बूत है और टीम में अपने ऊपर बहुत सारा विश्वास है। इस टीम के चार ऐसे खिलाडी है जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने और सबसे ज्यादा रन बनाने में शामिल है।

शिखर धवन ने आईपीएल २०१६ में एक शानदार पारी खेली थी और ५०१ रन बनाये। दूसरी तरफ युवराज सिंह ने भी अपना दमखम दिखाया और १० पारियों में २३६ रन बनाये।

बोलिंग में भी इस टीम ने करिश्मा कर दिखाया। बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कुमार ने आईपीएल २०१६ के पुरे सीजन में १७ मैच में २३ विकेट लिए। भुवनेस्वर कुमार के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन गुजरात लायंस के खिलाफ रहा जहा कुमार ने २९ रन देकर ४ विकेट लिए। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान जो की बांग्लादेश का क्रिकटर है ने भी आईपीएल २०१६ में अच्छा प्रदर्शन किया और पुरे सीजन में १७ विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का विवरण :

सनराइजर्स हैदराबादः

कप्तानः डेविड वॉर्नर
बैट्समैनः शिखर धवन, रिकी बुई, केन विलियम्सन, तन्मय अग्रवाल, दीपक हूडा
ऑलराउंडरःयुवराज सिंह, मोएसिस हेनरिक्स, बेन कटिंग, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन
विकेटकीपरःनमन ओझा, एकलव्य द्विवेदी
बॉलरः भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, प्रवीण तांबे, सिद्धार्थ कॉल, बिपुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, बरिंदर सरन, बेन लॉघलिन

बेस रेट के साथ खिलाडी का नाम देखे :-

शिखर धवन – 125,000,000
भुवनेश्वर कुमार – 42,500,000
डेविड वार्नर – 55,000,000
मोइसेस हेनरिकेस – 10,000,000
नमन ओझा – 5,000,000
रिकी भुई – 1,000,000
केन विलियम्सन – 6,000,000
सिद्दार्थ कौल – 1,000,000
बिपुल शर्मा – 1,000,000
आशीष नेहरा – 55,000,000
युवराज सिंह – 70,000,000
बेन कटिंग – 5,000,000
अभिमन्यु मिथुन – 3,000,000
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान – 14,000,000
बरिंदर सिंह सरन – 12,000,000
दीपक हूडा – 42,000,000
विजय शंकर – 3500,000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here