भारत में होगा आईपीएल 2019 (IPL)का आयोजन, इस तारीखे से होगा शुरू: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 12 के भारत से बाहर आयोजित होने की खबरों पर आज उस वक्त विराम लग गया जब यह एलान किया गया की आईपीएल 2019 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा| बीते कुछ समय से ऐसी खबरें थी की देश में आम चुनाव यानि लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर आईपीएल का आयोजन इस बार देश से बाहर होने की संभावना है| साल 2014 के लोकसभा के चुनाव के दौरान ऐसा एक बार हो चूका है| लेकिन इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही करवाने का फैसला लिया गया है| इस बारे में बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की|
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है की राज्य व केंद्र प्रशासन/एजेंसियों से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है की आईपीएल 2019 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा| इस बार आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी| फिलहाल लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना अभी बाकि है| बीते साल के दिसंबर महीने में आईपीएल ऑक्शन हुए थे| आईपीएल की नीलामी में कई खिलाड़ियों की बोली लगी थी और कई ऐसे खिलाड़ी की भी बोली लगी जिनकी किस्मत चमक गई|
NEWS: VIVO IPL 2019 to be played in India.
It is proposed that the league will commence on March 23, 2019.
More details here – https://t.co/eJSBLlbUaf pic.twitter.com/aHI5djBip8
— IndianPremierLeague (@IPL) January 8, 2019
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली बार जीती 2-1 से सीरीज, ये कारनामा करने वाली पहली एशियाई टीम
आईपीएल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी काफी फेमस है| क्रिकेट की सबसे महंगी लीग होने के साथ ही देश-विदेश के हजारों खिलाड़ी इस लीग में खलेने के लिए बेताब रहते है| भारत में क्रिकेट के करोड़ो फैंस है और उन्हें हर साल आईपीएल की लीग का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है| अब बस कुछ ही महीनों में आईपीएल के मैच खेले जाने है| जिस बात का डर हर क्रिकेट प्रेमी को सत्ता रहा था की आईपीएल देश से बाहर आयोजित हो सकते है| अब उस डर पर अंतिम विराम लग गया है|