भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास: भारत के तेज गेंदबाज आरपी सिंह यानि की रुद्र प्रताप सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने का फैसला किया है| एक समय था जब आरपी सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के पेस आक्रमण में जान डाली थी| आरपी सिंह ने ट्विटर पर एक भावुक सन्देश लिखते हुए अपने क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया| उन्होंने अपने ट्वीट में सभी का शुक्रिया करते हुए, क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की|
32 साल के आरपी सिंह, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पसंदीदा गेंदबाज थे| पहले टी20 वर्ल्ड कप टीम विजेता में आरपी सिंह भी शामिल थे| आरपी का जन्म 6 दिसंबर 1985 को यूपी के राय बरेली में हुआ था| उन्होंने अपने सन्यास का ऐलान उस दिन किया है जिस दिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी| आरपी सिंह ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेला था|
एलेस्टर कुक किया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का फैसला, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखरी मैच
आरपी सिंह ने ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट लिखा और कहा की- 13 साल पहले आज ही के दिन 4 सितंबर 2005 को मैंने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी थी।’ अपने इस सन्देश में उन्होंने अपने परिवार, बीसीसीआई, और स्टेट क्रिकेट कॉउंसिल का आभार व्यक्त किया| इस विदाई सन्देश में आरपी ने एक जगह लिखा ‘मेरी आत्मा और दिल आज भी उस युवा लड़के के साथ है जिसने पाकिस्तान के फैसलाबाद में करियर का आगाज किया था, जो लेदर बॉल को अपने हाथ में रखते हुए सिर्फ खेलना चाहता था। शरीर अहसास दिला रहा है कि अब मेरी उम्र हो चुकी है और युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने का समय आ गया है।’
— R P Singh (@rpsingh) September 4, 2018
आरपी सिंह का क्रिकेट करियर..
टेस्ट क्रिकेटः मैच- 14, विकेट- 40, बेस्ट प्रदर्शन- 59 रन देकर 5 विकेट (एक पारी में)
वनडे क्रिकेट: मैच- 58, विकेट- 69, बेस्ट प्रदर्शन- 35 रन देकर 4 विकेट
अंतरराष्ट्रीय टी20: मैच- 10, विकेट- 15, बेस्ट प्रदर्शन- 13 रन देकर 4 विकेट
प्रथम श्रेणी क्रिकेटः मैच- 94, विकेट- 301, बेस्ट प्रदर्शन- 50 रन देकर 6 विकेट