भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव स्कोर अपडेट: 311 पर ऑल ऑउट हुई वेस्टइंडीज, भारत के 3 विकेट गिरे शुक्रवार यानि की आज से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है| पहले टेस्ट में भारत ने जीत हासिल कर अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत प्राप्त की| भारत ने पहले टेस्ट में कैरेबियाई टीम को पारी और 272 रनों शिखस्त दी| इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है| आज से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों के बीच मैच खेला जाएगा| दूसरे टेस्ट में भी जीत हासिल कर भारत क्लीन स्वीप करे की उम्मीद से मैदान पर उतरेगा| भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव स्कोर अपडेट आप यहाँ चेक कर सकते है|
भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट मैच लाइव स्कोर अपडेट
भारत और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है| आज के मैच के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है| आज के मैच में शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग एलेवेन में शामिल किया गया है| इसी के साथ शार्दुल ठाकुर आज से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी कर रहे है| खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिर चुके है|
ये हैं दोनों टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव।
भारत के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, केरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शॉन डॉवरिच (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशू, जोमले वारिकेन, शेनन गैब्रिएल, रोस्टन चेज और सुनील अम्ब्रीस।