India vs South Africa Women 4th T20 Live Cricket Score Streaming, Ind vs SA Women T20 Live Cricket Streaming (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग): पिछले मैच में मिली हार से भारतीय महिला सबक लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज होने वाले चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतने का प्रयास करेगी| अगर भारतीय महिला टीम चौथे वनडे में जीत हासिल कर लेती है तो वह पाँच वनडे मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के सफल रहेगी| भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 मैच को सात विकेट से तो वही दूसरे टी-20 मैच को 9 विकेट से जीता| लेकिन वह अपनी इस जीत को तीसरे वनडे मैच में बरकरार रखने में कामयाब नहीं रही, साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए जोहान्सबर्ग मैच को 5 विकेट से जीत कर सीरीज में वापसी की|
वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने वाली भारतीय महिला टीम, टी-20 के आगामी मैच को किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है| वह टी-20 की सीरीज को भी जीतने की कोशिश करती दिखेगी|
अगर भारत इस मैच में जीत हासिल करता है तो वह साउथ अफ्रीका में एक दौरे में दो सीरीज को जीतने वाली पहली टीम भी बनेगी। हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व वाली टीम के लिए यह आसान काम नहीं होगा। पहले दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत ने तीसरे मैच में खराब खेल दिखाकर दक्षिण अफ्रीका को वापसी का मौका दे दिया। पिछले मैच में भारतीय मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और उसकी टीम 17.5 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। इस मैच में 12 ओवर तक 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे|
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मैच कहा खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा।
किस समय होगा मैच शुरू?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले किया जाएगा|
कहां देख सकेंगे मैच का लाइव प्रसारण?
दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मैच का सीधा प्रसारण Sony Ten1 और Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश में, वही Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देख सकते है।
कहां देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV.com पर देख पाएँगे, जबकि लाइव कमेंट्री को हिंदी में पढ़ने के लिए hindi.dekhnews.com/sports/ पर पढ़ सकते हैं।
ये भी देखे- IPL 2018 Schedule: यहां जाने आईपीएल सीजन 11 में कब होगा किस टीम का मैच, 7 अप्रैल को पहला मैच
SRH Players List 2018: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की सूची देखे यहाँ-
CSK Player List 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाडियों की पूरी सूची देखे यहाँ-
KKR Team 2018 Full Players List: जाने इस बार कौन-कौन से खिलाड़ी है टीम में, यहाँ देखे-
टीमें इस प्रकार हैं –
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमीमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया, नुजहत परवीन पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव , रुमेली धर में से।
दक्षिण अफ्रीका: डेन वैन नीरेकर (कप्तान), मैरिजोन कैप, त्रिशा चेट्टी, शबनीम इस्माइल, अयाबाँगा खाका, मासाबाटा क्लास, सुने ल्यूस, ओडिने कर्स्टन, मिग्नन डु प्रीज, लिजेल ली, चोले ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, रेसीबे नटोजाखे, मोसेलेन डेनियल।