India vs Iran, Kabaddi Masters Dubai 2018 Final Match Live Streaming: भारत vs ईरान कबड्डी मैच लाइव अपडेट: कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच भारत और ईरान के बीच होने जा रहा है| कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 टूर्नामेंट की शुरुआत 22 जून को भारत और पाकिस्तान के मैच के साथ हुई थी| पिछले बार की विजेता टीम भारत को इस बार भी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है| बता दें की भारत हो या फिर ईरान दोनों ही टीमों ने अपने अपने ग्रुप में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है| यही वजह है की कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 फाइनल मैच के बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है|
भारत vs ईरान कबड्डी मैच लाइव अपडेट
साल 2016 की उपविजेता ईरान की टीम को अपने दो स्टार खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने का दुःख तो है| प्रो कबड्डी लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले फजल अतराचाली और अबोजार मिघानी इस समय टीम का हिस्सा नहीं है| इन दोनों ही खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग में खेलने का काफी अच्छा अनुभव है| ये दोनों खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स की कमजोर और मजबूत दोनों ही कड़ी को बखूबी पहचानते है| लेकिन फाइनल मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियों की कमी ईरान की टीम को खलेगी| भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त प्राप्त होगी|
https://www.youtube.com/watch?v=Gaqm9fCtgUA
इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल मैच में कोरिया को हराया था| जबकि ईरान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी| कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 के फाइनल में आज भारत और ईरान आमने सामने होंगे|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल: Football World Cup अंक तालिका में जाने किस टीम के कितने अंक है
भारत और ईरान के बीच कबड्डी मास्टर्स दुबई का फाइनल मैच आज 30 जून 2018 को दुबई के अल वस्ल स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समय के अनुसार 8 बजे से खेला जाएगा|
कबड्डी मास्टर्स दुबई २०१८ फाइनल मैच भारत vs ईरान के मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD1 पर लाइव देख सकते है| भारत बनाम कबड्डी फाइनल मैच को आप ऑनलाइन हॉटस्टार पर देख सकते है| इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन पर जियो टीवी ऐप के जरिए देख सकते है|
दोनों टीमें:-
भारत: अजय ठाकुर (कप्तान), रिषांक देवाडिगा, प्रदीप नरवाल, सुरेंद्र नाडा, सुरजीत सिंह, गिरीश मारुति एर्नाक, मोहित छिल्लर, संदीप, राजू लाल चौधरी, मोनू गोयत, रोहित कुमार, मंजीत छिल्लर, दीपक, राहुल चौधरी।
ईरान: मोहम्मद इस्माइल मगसोदलो महल्ली, मोहम्मद काजम नसेरी, हामिद मिर्जई नादिर, हादी ताजिक, मोहम्मद अमीन नोसराती, अमीर हुसैन मोहम्मद मालिकी, मोहम्मद इस्माइल नबी बख्श, मोहम्मद गोरबनी, मोहम्मद रजा शादलुई, इमाद सेदागतानिया, अफशीन जाफरी, मोहम्मद तगी महली, मोहम्मद मलक, सैयद गफ्फारी