हेलो दोस्तों नमस्कार, आज बात करने वाले हैं India Vs England Test Match Live Update के बारे में। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपने कॅरियर का सातवां टेस्ट (7th Test Century) लगा दिया है, इसी शतक के साथ रोहित शर्मा के कई कीर्तिमान जुड़ गए हैं। कितनी बोलो में रोहित शर्मा ने यह शतक अपने नाम किया है ? यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
कितने शतक देश में लगाएं ?
आपकी जानकारी के बता दे कि रोहित शर्मा ने अब तक तकरीबन 7 शतक टेस्ट मैच के दौरान लगाएं है, और यह सातों के सात शतक देश में लगाए गए हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad azharuddin) के नाम था, जिन्होंने छह शतक देश में लगाने के बाद सातवां शतक और विदेश में पहला शतक लगाया था।
देश में सबसे अधिक शतक लगाने वाला रिकॉर्ड किसके नाम है ?
वैसे तो विश्व स्तर पर सबसे अधिक शतक अपने देश में लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोमिनुल हक के नाम पर है, मोमिनुल अपने शुरुआती 10 शतक देश में लगाए थे, और इस क्रम में दूसरा स्थान रोहित शर्मा का इसके बाद एफएस जैक्सन, चंदू बोर्डे और मार्नस लाबुशैन के नाम हैं। रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच के दौरान 231 बोलों में 161 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 2 छक्के शामिल है। खेल जगत से जुड़ी हुई लेटेस्ट अपडेट डालने के लिए हमारे साथ बने रहे।