Home खेलकूद IND Vs AUS टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार,...

IND Vs AUS टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 333 रन से हराया

IND Vs AUS टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन ही 333 रन से हराया :- भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बहुत उम्दा प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन ही 333 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

भारत को जितने के लिए महज 441 रन थे और टीम के पास तकरीबन ढाई दिन का समय था। लेकिन जीत के लिए मिले 431 रन का पीछा करते हुए मैच के तीसरे ही दिन भारत की पारी 107 रन पर सिमट गई। जो एक बेहद शर्मनाक पारी का प्रदर्शन है।

ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को 13 साल बाद उसके ही घर में हरा दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया इंडिया से अक्टूबर, 2004 में जीती थी। ऑस्ट्रेलिया की स्पिन जोड़ी स्टीव ओकीफ और नाथन लॉयन ने भारतीय टीम को 33.5 ओवरों में 107 रनों पर ही ढेर कर टीम को शानदार जीत दिलाई।

ओकीफ जो की बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाद है ने छह विकेट लिए, उन्होंने पहली पारी में भी छह विकेट लिए थे। इस मैच में उन्होंने पहली बार दस से ज्यादा विकेट लिए हैं। ओकीफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेथन लायन ने इस पारी में चार विकेट लिए और पहली पारी में सिर्फ एक विकेट मिला था।

रनों के लिहाज से यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी हार है और टेस्ट इतिहास में चौथी सबसे बड़ी हार है। घर में दूसरी सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम के लिए उसकी घर में सबसे बड़ी ताकत स्पिन के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया ने उसे उसके घर में न भूलने वाली हार दी।

तीसरे दिन के लंच के बाद 441 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पारी के पांचवें ओवर में ही लग गया, जब ओपनर मुरली विजय (2) पहली पारी की ही तरह जल्दी लौट गए। इसके बाद लोकेश राहुल भी 10 रन बनाकर नैथन लियोन का शिकार हो गए।

फिर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ कीफी ने टीम इंडिया को विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर सबसे बड़ा झटका दिया। इसके बाद पुजारा ने रहाणे के साथ 30 रन जोड़े, लेकिन रहाणे साथ नहीं दे पाए और उनको भी कीफी ने 18 रन पर कैच करा दिया। तीसरे दिन में टीम इंडिया ने 89 रन पर पांचवां विकेट खोया। इसके बाद तो जैसे लाइन ही लग गयी की तू चल मैं आया वाली स्थिति बन गई और 18 रन के अंतराल पर ही 5 विकेट गिर गए और टीम 107 रन पर ही आल आउट हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here