IND vs ENG 2nd T20 Match Live Score Update: भारत vs इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट: मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की और इसी जीत के साथ भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली| आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच सोफिया गार्डन्स में होगा| आज के मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी| अगर भारत अपने पिछले मैच के प्रदरशन को आज भी बरक़रार रखने कम कामयाब रहता है तो इंग्लैंड अपने ही घर में सीरीज गवा देगी| भारत vs इंग्लैंड सेकंड टी20 मैच लाइव स्कोर अपडेट आप नीचे देख सकते है|
भारत vs इंग्लैंड लाइव स्कोर अपडेट
भारत के खिलाड़ियों के पिछले मैच के प्रदर्शन को देखते हुआ आज के मैच में इंग्लैंड के लिए वापसी करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है| इंग्लैंड की टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी है जिन्होंने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को परेशान किया था| पिछले मैच में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए थे| चहल विकेट लेने में असफल रहे थे लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर, इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रन बनाने से रोके रखा|
भारत में मिल सकती है सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता लॉ कमीशन ने की सिफारिश, देखे ये रिपोर्ट-
चहल और कुलदीप की जोड़ी इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए पूरे टूर पर परेशानी खड़ी करेंगे| ये जोड़ी मिडल ओवर में रन रोकने में बड़ी कारगर है| ये रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी लेते है|
इंग्लैंड की टीम के लिए भारतीय गेंदबाजों के साथ भारत की बल्लेबाजी भी परेशानी खड़ी कर रहे है| मैनचेस्टर में लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शतक लगाया| वे काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है| केएल राहुल ही नहीं उनके अलावा कप्तान कोहली, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या भी जबरदस्त फॉर्म में है|
इंग्लैंड की टीम की बात करें तो पिछले मैच में जोस बटलर के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कोई कमाल नहीं दिखा सका| इंग्लैंड के पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयर्सटो, कप्तान इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी है जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते है| वही इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो प्लंकट, डेविड विले की वापसी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है| स्पिन की बात करें तो मोइन अली और आदिल राशिद पर इसकी जिम्मेदारी है|
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।