IND vs ENG 2nd ODI Match Live Score Update: भारत vs इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग, टेलीकास्ट: पहले वनडे मैच में जीत के बाद आज टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रही है| भारत आज के मैच में जीत दर्ज करने सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा| इस सीरीज में भारत पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और आज के मैच में जीत हासिल कर इस बढ़त को 2-0 करने पर टीम इंडिया की निगाहे होंगी| भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा| इंडिया vs इंग्लैंड 2nd वनडे मैच लाइव स्कोर अपडेट नीचे देख सकते है|
पिछले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी और फिर रोहित शर्मा के शतक और कप्तान कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले वनडे मैच में जीत हासिल कर ली|
400 मीटर की स्पर्धा में हिमा दास ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी
इंग्लैंड की टीम के लिए कुलदीप यादव आज भी कहर बन के टूट सकते है| कुलदीप ने टी20 मैच में भी इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान किया था और वनडे में भी वह ऐसा ही कर रहे है| इंग्लैंड के लिए कुलदीप को खेलना एक चुनौती होगी|
कुलदीप के अलावा उनके जोड़ीदार यजुवेंद्र चहल भी आज के मैच में इंग्लैंड के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है| भारतीय स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत है लेकिन तेज गेंदबाज कुछ ज्यादा खास नहीं कर सके है| पिछले मैच में उमेश यादव ने दो विकेट जरूर लिए वे महँगे भी साबित हुए|
अपना पहला वनडे मैच खेल रहे सिद्धार्थ कौल काफी महँगे साबित हुए| भारत के लिए यह परेशानी बन सकती है| वही भारत की बल्लेबाजी की बात करे तो भारत के सभी बल्लेबाज इस समय फॉर्म में है| रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को पिछले मैच में दिखा दिया है| वही वहीं लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या ने टी20 मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था|
बात अगर इंग्लैंड टीम की करे तो उसे भारत की स्पिन गेंदबाजी का कोई तोड़ निकालना होगा| इंग्लैंड के पास कई ऐसे बल्लेबाज है जो अपनी तूफानी पारी से मैच का रुख किसी भी पल अपनी ओर कर सकते है| जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट, बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके है| अगर इंग्लैंड को सीरीज जीतनी है तो इन खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा|
टीमें:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जो रूट, लियम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली और मार्क वुड