आईसीसी ने किया वर्ल्ड कप 2019 का गाना रिलीज, क्या आपने देखा– इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानि की आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का ऑफिसियल गाना ‘स्टैंड बाई’ को रिलीज़ कर दिया है| 30 मई इंग्लैंड और वेल्स में शुरू होने जा रहे विश्व टूर्नामेंट के कार्यक्रम दौरान बजाया जाएगा| ‘स्टैंड बाई’ को नई कलाकार लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है।
बता दें की आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के ऑफिसियल सांग को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है| इस सांग को आईसीसी ने शुक्रवार श्याम को पोस्ट किया था जिसे यूट्यूब पर अब तक तकरीबन 147,397 लोगों ने देख लिया है और यह सांग क्रिकेट फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है| क्रिकेट के दीवाने इस गाने को पसंद कर रहे है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहे है|
ICYMI: The Official #CWC19 Song was released today! ? https://t.co/XR1GQ0Vg5U
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 17, 2019
क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाला विश्व कप 30 मई से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट के दिवानों पर क्रिकेट का खुमार चढ़ गया है| बता दें की वर्ल्ड कप का पहला मैच लंदन के केंनिंगटन ओवल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका खेला जाएगा| बता दें की इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीम हिस्सा ले रही है जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज टीम शामिल है| भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ हैम्पटन में साउथ अफ्रीका से होगा। आईसीसी पुरुष विश्व कप दुनिया की बड़ी वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 10 लाख खेल प्रशंसक एकजुट होंगे और अरबों प्रशसंक 48 मैचों को टीवी पर देखेंगे।
भारत सहित दुनियाभर में क्रिकेट के बड़ी संख्या दीवाने है| हर किसी को क्रिकेट वर्ल्ड कप और उससे जुड़ी पल-पल की खबर का इंतजार रहता है| देश और विदेश के लोग क्रिकेट के महाकुंभ के शुरू होना का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है| क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो करे हमें और अपने दोस्तों के शेयर करें क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के थीम सांग को और तैयार हो जाए अपनी पसंदीदा टीम को चेयर-अप करने के लिए