India vs England ICC Women’s T20 World Cup 2020 Semi-Final Match: सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह सच है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम बिना एक गेंद खेले टी-20 विश्व कप के फ़ाइनल अपनी जगह बना ली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन महिला क्रिकेट टीम पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। दरअसल गुरुवार को टी-20 विश्व कप के सेमी फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला इंग्लैंड के साथ होना गई. लेकिन दुर्भाग्यवश भारी वर्षा के चलते सेमीफाइनल मैच रद्द हो गया था। इसी के चलते भारतीय महिला टीम T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि ऐसा कैसे हुआ ? के बारे हम आपको के बताएंगे!
IND vs ENG Women’s T20 World Cup
पॉइंट्स टेबल में इंडियन वुमन क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) अपने ग्रुप में 8 अंकों के साथ सबसे कॉपर थी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद थी, यही कारण रहा कि भारतीय वूमेन क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकी। इंडियन क्रिकेट फैंस इंडियन वुमन क्रिकेट टीम का T20 फाइनल में देखकर काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, आपकी वाली इस बात का इंतजार है भारतीय टीम टी20 विश्व कप में जीत हासिल कर, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ले।
As a young girl, Shafali Verma pretended to be a boy just so she could play cricket.
Now, the 16-year-old has risen to be the No.1 T20I batter in the world!
She sat down with us for an exclusive chat about her inspiring journey 📽️ pic.twitter.com/40I8E60u4F
— ICC (@ICC) March 4, 2020
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने अपनी एक रिपोर्ट में आगाह किया था कि गुरुवार के दिन यानी T20 सेमी फाइनल मैथ के दौरान भारी बारिश हो सकती है, और ऐसा हुआ भी जिसके चलते मैच को रद्द कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिला टी-20 विश्व कप का फ़ाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला जाना है। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि मैच के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोग मैच को देखने आने वाले हैं। T20 विश्व कप और खेलकूद संबंधित खबरें जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।