ICC बोर्ड ने किया नए सीईओ के नाम का ऐलान, जुलाई में संभालेंगे पद: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने मंगलवार को अपने नए सीईओ के रूप में मनू स्वाहने को चुना है| आईसीसी ने उन्हें अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने का ऐलान कर दिया है| आईसीसी नेदवरा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है की सिंगापुर स्पोर्ट्स हब के पूर्व सीईओए और ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के प्रबंधक निदेशक रहे स्वाहने अगले महीने आईसीसी के साथ जुड़ेंगे। वह आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के बाद जुलाई महीने में आधकारिक तौर से डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।
बता दें की स्वाहने की नियुक्ति को आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर और नामांकन समिति के द्वारा पूरी प्रक्रिया के बाद चुना गया है| मनोहर ने कहा, ‘मुझे आज स्वाहने की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। वह 22 साल के अपने शानदार व्यावसायिक अनुभव को आईसीसी में लाएंगे और खेल के लिए हमारी नई वैश्विक विकास रणनीति का नेतृत्व करेंगे।’
चेयरमैन ने कहा, ‘उन्होंने खेल और प्रसारण दोनों में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में सफलता प्राप्त की है। वह एक रणनीतिक विचारक हैं और क्रिकेट परि²श्य और उसकी जटिलताओं को समझते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘स्वाहने की सिफारिश करने के लिए नामांकन समिति के निर्णय को लेकर बोर्ड एकमत था। मैं और मेरे साथी उनके आईसीसी ने जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित है।’
BREAKING: Manu Sawhney has been named as the ICC’s new chief executive.
He will join the organisation next month before formally taking over from David Richardson following #CWC19.
➡️ https://t.co/M6GyBtNE2y pic.twitter.com/WyT7ropvL0
— ICC (@ICC) January 15, 2019
आपको बता दें की स्वाहने ने 17 साल तक ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स को अपनी सेवाएँ दी है| उन्होंने साल 2007-2015 से आईसीसी के साथ वैश्विक प्रसारण साझेदारी समझौते का नेतृत्व किया है। स्वाहने ने कहा, ‘आईसीसी सीईओ के रूप में वैश्विक क्रिकेट समुदाय की सेवा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ा मौका और जिम्मेदारी है। इस खेल के अरबों प्रशंसक हैं, इसलिए इस संस्था का नेतृत्व करने के लिए यह बहुत ही अच्छा समय है।’
भारत में होगा आईपीएल 2019 का आयोजन, इस तारीखे से होगा शुरू
आगे वह कहते है की, ‘मुझे यह अवसर देने के लिए मैं आईसीसी बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।’ स्वाहने फरवरी में आईसीसी के साथ जुड़ेंगे और रिचर्डसन के साथ काम करेंगे। जुलाई में वह पूरी तरह से नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे।