महिला रेसलर Geeta Phogat बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, Photo शेयर कर दी फैंस को जानकारी: बॉलीवुड फिल्म दंगल से सुर्खियों में आई महिला रेसलर गीता फोगाट मां बन गई है। कमनवैल्थ गेम्स 2010 में भारत के लिए कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट ने बेटे को जन्म दिया है। ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता फोगाट ने बेबी बॉय को जन्म देने की जानकारी खुद अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। गीता ने फोटो के साथ लिखा, “हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है. अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता.”
गीता की छोटी बहन और रेसलर बबीता फोगाट ने भी एक फोटो शेयर किया। तस्वीर में वह बच्चे और गीता के साथ नजर आ रही हैं।
HELLO BOY !! WELCOME TO THE WORLD ?? He is here ? we are so much in love ❤️ ?? please give him your love and blessings ?? he made our life perfect now ??
Nothing can be described the feelings of watching your own baby be born ?Date – 24-12-2019 pic.twitter.com/9KAc3Ew15c
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 24, 2019
बता दें की पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की बड़ी बेटी गीता ने तीन साल पहले 20 नवंबर को रेसलर पवन कुमार से शादी की थी। उन्होंने साल 2010 में दिल्ली के आयोजित हुए कॉमनवैल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (2009 जालंधर और 2011 मेलबर्न) में भी गोल्ड मेडल जीते हैं।
BCCI New President: बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली
हरियाणा की 31 वर्षीय गीता और उनकी छोटी बहन बबीता फोगाट के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म दंगल बन चुकी है। जो सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में इनके पिता और पूर्व पहलवान महावीर फोगाट का रोल आमिर खान ने निभाया था जिसे खूब सराहा गया था।