Home खेलकूद गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस अय्यर होंगे नए...

गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस अय्यर होंगे नए कप्तान

गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस अय्यर होंगे नए कप्तान: आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है| श्रेयस अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स का नया कप्तान बनाया गया है| आईपीएल सीजन 11 में दिल्ली की टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है| अब तक दिल्ली ने 6 मैच खेले है, जिसमें से उसने केवल एक मैच में जीत दर्ज की है| आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम आखरी पायदान पर बनी हुई है| गौरतलब है की गंभीर को इस बार दिल्ली की टीम की कमान सौंपी गई थी| इससे पहले गंभीर कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी करते रहे है| उनकी कप्तानी में कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है| लेकिन इस बार उनका जादू दिल्ली टीम के लिए कोई कमल नहीं दिखा सका|

गौतम गंभीर ने छोड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी, श्रेयस अय्यर होंगे नए कप्तान

आईपीएल 2018 में दिल्ली के खराब परफॉर्मन्स की जिम्मेदारी लेते हुए गंभीर ने कहा की ‘मैं उस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जिसमें हम हैं। और स्थिति को देखते हुए, मैंने कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। श्रेयस अय्यर अब इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। मुझे अभी भी अपनी टीम से उम्मीद है और मई जनता हूँ की हमारी टीम अब भी बड़ा उलटफेर कर सकती है| उन्होंने कहा की ‘मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया| ये मेरा अपना निजी फैसला है| फ्रेंचाइजी ने मुझ पर कोई दबाव नहीं बनाया है| मैंने इस बारे में अपनी पत्नी से भी बात की थी|

आईपीएल 2018 पॉइंट्स टेबल: IPL 11 अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते

गंभीर ने कहा, ‘यह मेरा फैसला था। मैं टीम को पूरा योगदान देने में असफल रहा| कप्तान होने के नाते मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे लगता है कि यह सही समय था।’ श्रेयस अय्यर का अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वहीं कप्तान बनाए जाने पर युवा क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘मैं टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त करने के लिए प्रबंधन और मेरे कोच का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह मेरे लिए एक महान सम्मान है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here