फीफा वर्ल्ड कप 2018 फाइनल: क्रोएशिया vs फ्रांस मैच लाइव अपडेट एक महीने चले फीफा वर्ल्ड 2018 का ज फाइनल मैच है| फुटबॉल विश्व कप 2018 के ख़िताब के लिए 32 टीमों ने आपस में मैच खेले और अब वो सी आ गया है जिसका सभी को इंतजात था| इस बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच क्रोएशिया और फ्रांस के बीच रूस की राजधानी मास्को में होगा| आज ये दोनों ही टीमें विश्व विजेता बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी| आज दुनिया को उस प्रश्न का जवाब मिल जाएगा| जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है| फीफा वर्ल्ड 2018 फाइनल मैच लाइव अपडेट पढ़ सकते है|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 फाइनल मैच लाइव अपडेट
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में एक तरफ दो बार फाइनल खेल चुकी फ्रांस है तो वही दूसरी तरफ क्रोएशिया की टीम है जो पहली बार फुटबॉल विश्व कप का फाइनल खेलेगी| फ्रांस तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल रहा है| क्रोएशिया फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल खेलेगी|
Key stats:
? We’ve not had a #WorldCupFinal with three goals in the first half since 1974
? It’s the first #WorldCupFinal with three goals since 1998
So yeah, goals! #FRACRO // #WorldCupFinal pic.twitter.com/DBfXIJQfSR
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
क्रोएशिया फाइनल तक का सफर तय करेगी| ये किसी ने सोचा भी नहीं था | लेकिन क्रोएशिया ने यह कर दिखाया है| फीफा 2018 के सेमीफाइनल में जबरदस्त खेले दिखते हुए इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया| एक्स्ट्रा टाइम का क्रोएशिया ने फायदा उठाकर इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखा दिया|
इस टूर्नामेंट में क्रोएशिया ने तीन मैच एक्स्ट्रा टाइम में ले जाकर जीते है| इससे पता चलता है की क्रोएशिया की टीम अंतिम समय तक हार नहीं मानती|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है| फ्रांस और क्रोएशिया दोनों ही टीमों को इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार कहा जा सकता है| दोनों ही टीमें काफी मेहनत के बाद यहाँ फाइनल में पहुँची है| आज रात तक यह तय हो जाएगा की फीफा वर्ल्ड कप 2018 का चैम्पियन कौन है?