पांच वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 4-0 से आगे, ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथे वनडे में हार: आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज इंग्लैंड की टीम इन दिनों नंबर 6 स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे मैच की सीरीज खेल रही है| इंग्लैंड की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और वह इस मौके को किसी भी कीमत पर यू ही गवाना नहीं चाहती| जिसका उदहारण आप सभी ने तीसरे वनडे मैच में देख ही लिया है जब इंग्लैंड ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लाजवाब 481 रनों का काफी बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा और टीम को 242 रनों की रिकॉर्ड जीत भी हासिल हुई|
गुरुवार कल खेले गए चौथे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने खेल में वापसी करते हुए काफी अच्छा खेल खेला लेकिन टीम इस मैच को नहीं जीत सकी| इंग्लैंड की टीम ने चौथे वनडे को 6 विकेट से अपने नाम किया| इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार चौथी हार है| पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 4-0 से आगे चल रही है और अब टीम की नजरें पांचवे और आखरी वनडे मैच को जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने की होगी तो वही मेहमान टीम आस्ट्रेलिया पांचवे वनडे मैच में जीत दर्ज कर अपने सम्मान को बचाने की कोशिश करेगी|
फीफा वर्ल्ड कप 2018 पॉइंट्स टेबल
चौथे वनडे मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और उसने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया| ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बैट्समेन एरोन फिंच शानदार 106 गेंदों पर 100 रन बनाए| उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए|
जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 63 रनों एक अच्छी पारी खेली| तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शॉन मार्श से इस सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाते हुए टीम को मजबूत स्तिथि में ला खड़ा किया| बता दें की शॉन मार्श ने 92 गेंदों पर 101 रन बनाए| उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए| इन खिलाड़ियों के अलावा कोई और खिलाडी नहीं चल सका और आस्ट्रेलिया ने 311 रनों का लक्ष्य दिया|
आईसीसी की ताजा रैंकिंग हुई जारी, 34 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार पहुँची इस स्थान पर
इंग्लैंड गेंदबाजी की बात के तो डेविड विली ने 7 वॉर में 43 रन देकर 4 विकेट झटके| वही आदिल राशिद और मार्क वुड 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे|
इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में है और उन्होंने चौथे वनडे मैच में भी अपनी लय को बरकरार रखा| जेसन रॉय ने 83 गेंदों पर 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली| जॉनी बेरिस्टो ने 66 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई| टीम के अन्य बल्लेबाजों ने थोड़े-थोड़े रन बनाकर जीत में योगदान दिया|