Dream 11 IPL title Sponsor News in Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है आईपीएल और dream11 के बारे में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2020 के सीजन के लिए मुख्य प्रायोजक (title sponsor) का एलान कर दिया गया है। dream11 कंपनी ने 2020 के आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल किया है। dream11 कंपनी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो को रिप्लेस कर दिया है। इस वर्ष और आईपीएल के स्पॉन्सर टाइटल हासिल करने के लिए दोनों कंपनियों ने मोटी बोली लगाई है। आगे हम आपको बातएंगे की ड्रीम 11 ने आईपीएल 2020 का स्पॉन्सर टाइटल कितने करोड़ में खरीदा है ? जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Vivo कंपनी के आईपीएल के हटने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिरकार ipl 2020 का स्पॉन्सर टाइटल ककौन हासिल करेगा। कहीं अलग-अलग कंपनियों के नाम सामने आए थे, लेकिन आज यानि 18 अगस्त को यह स्पष्ट हो गया है कि इस साल आईपीएल का टाइटल dream11 कंपनी हासिल कर रही है। dream11 कंपनी ने 222 करोड रुपए में आईपीएल 2020 का स्पॉन्सर टाइटल हासिल कर लिया है। ‘ESPN क्रिक इन्फो’ के मुताबिक, ड्रीम11 के टाइटल स्पॉन्सरशिप की खबर को IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कन्फर्म किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो कंपनी 5 साल के कॉन्ट्रैक्ट के तहत 2017 में 2022 तक के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल की थी, 2199 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जो हर साल के मुताबिक 440 करोड़ रुपए बनते है। लेकिन इस साल आईपीएल को नया स्पॉन्सर चाहिए था, क्योकि वीवो एक चाइनीस कंपनी है। भारत और चाइना के बिच हो रहे विवाद से पहले BCCI क्रिकेट बोर्ड से स्पष्ट कर दिया था कि विवो कंपनी के साथ एग्रीमेंट को स्मार्ट नहीं करेंगे, लेकिन इस फैसले के बाद बीसीसीआई को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, इन्हीं सब कारणों के चलते इस साल आईपीएल के स्पॉन्सर को बदला गया। ipl2020 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।