हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं CSK Vs DC IPL Match Prediction in Hindi के बारे में, इंडियन प्रीमियर लीग ( आई पी एल 2021) के दूसरे मुकाबले में शनिवार को 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (DC) एक दूसरे के सामने होने वाले है। दोनों टीमों के कप्तान के बारे में बात करे तो, चेन्नई सुपर किंग के टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होने वाले हैं और दिल्ली कैपिटल टीम के कप्तान ऋषभ पंत होंगे। आगे आपको जानने को मिलेगा कि आज रात के मैच में कौन सी टीम जित सकती है, और भी बहुत कुछ आपको इस आर्टिक्ल में जानने के को मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
IPL 2021 Free LIVE Streaming in Hindi & कैसे ऑनलाइन देख सकते है आईपीएल के सभी मैच फ्री में ?
CSK Vs DC IPL Match Prediction in Hindi
जैसे कि आप सभी को मालूम है आईपीएल सीजन 14 का आज दूसरा मैच होने वाले है, और कल के मुकाबले की तरह आज का मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने वाला है। गुरु और चेला आज मैदान में एक दूसरे के सामने होंगे। यही कारण है कि इस मैच में लोग इतनी रूचि दिखा रहे हैं, सभी यह जानना चाहता है आज के मैच को गुरु जीतेगा या फिर चेला ? आपकी जानकारी के बता दे कि CSK Vs DC Match मुंबई के वानखेड़े मैदान में होने वाला है, मैच कौन जीतेगा और कौन नहीं यहां तो मुकाबले के बाद ही पता लगेगा, लेकिन कुछ पॉइंट्स ऐसे है जो हमे अनुमान लगाने में मद्द्त करेगा की आज रात के मैच में कौन सी टीम जीत (Winner) सकती है ! इन्ही पॉइंट्स के बारे में हम आज बात करने वाले है।
दोनों टीमों से आज नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी
चलिए अब बात कर लेते हैं कि आज के मैच में कौन से खिलाड़ी खेलने वाले और कौन से नहीं ? दोनों टीमों के साउथ अफ्रीका खिलाड़ी नहीं खेलने वाले। दिल्ली की टीम से नॉर्खिया और रबाडा नहीं खेलने वाले, दरअसल साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ी भारत में 6 अप्रैल को पहुंचाना, और इन सभी का अभी तक क्वारंटीन टाइम खत्म नहीं हुआ है। इसके अलावा अक्षर पटेल भी आज के मैच में नहीं खेलने वाले, वैसे तो अक्षय कोरोना से उबर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद वह नहीं खेलने वाले।
जब हुआ आमना सामना
आप की जानकारी बताने के आईपीएल की पिच पर अब तक दोनों टीमें कुल 23 बार आमने सामने आई है, इसमें से 15 मार्च एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग जीती है और 8 मैच दिल्ली ने जीते है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें 18 बार आमने सामने हुई हैं, इनमें 13 बार CSK विजयी रही है, जबकि सिर्फ 5 में ही दिल्ली का दम दिखा है।