India vs Bangladesh U19 World Cup Fight: अंडर-19 विश्व कप में दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया। दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में हुए एक लो स्कोरिंग फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 5वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से रोक दिया और अपना पहला खिताब जीता। लेकिन मैच के बाद जो कुछ हुआ उसने सभी को आश्चर्यजनक कर दिया, प्रकार का विवाह किसी भी क्रिकेट टीम के लिए किसी प्रकार से सही नहीं हो सकता। यही कारण है कि सोशल मीडिया हो या न्यूज़ चैनल सभी पर इस प्रताप की निंदा की जा रही है। आगे हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्या हुआ ?
India vs Bangladesh U19 World Cup Fight
बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी करी, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि ऐसा क्या हुआ ? तो आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम मैच जीतने के बाद बांग्लादेश की टीम का एक खिलाड़ी भारतीय टीम के खिलाड़ी के पास पहुंचता है और उसके सामने अकड़ कर खड़ा हो जाता है। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी अपने हाथों से बांग्लादेशी खिलाड़ी को पीछे करने का प्रयास करता है। जिसके बाद ग्राउंड पर मौजूद अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से अलग किया। दक्षिण अफ्रीक के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बाद इस मामले ने तेजी पकड़ ली है।
Amazing scenes here in Potchefstroom as Bangladesh pull off a miraculous victory and are the u/19 world champions.. well fought india.. standard of cricket today and throughout this tournament has been world class.. congrats Bangladesh #U19WorldCup #FutureStars pic.twitter.com/JD7re0KLo2
— JP Duminy (@jpduminy21) February 9, 2020
इसके अलावा आपको बता दें कि मैच के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान अकबर अली इस व्यवहार पर खेद जताया। अकबर अली मीडिया के सामने कहते हैं की ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए था। हर एक टीम को अपने सामने वाली टीम का सम्मान करना चाहिए। अकबर ने कहा, ‘यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।’
आईसीसी (ICC) ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। अब खबरें यह भी सामने आ रही थी मैच के दौरान बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों से स्लेजिंग की थी। इस बात की पुष्टि भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने करी, और कहां की बांग्लादेशी खिलाड़ियों का हमारे प्रति बेहद बुरा बर्ताव रहा। अब यह देखना होगा कि आईसीसी (ICC) बांग्लादेशी टीम पर क्या फैसला लेती हैं। खेल जगत से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।