Home खेलकूद (Asia Cup 2018) SL vs BAN Match Live Score Update: बांग्लादेश के...

(Asia Cup 2018) SL vs BAN Match Live Score Update: बांग्लादेश के 2 विकेट गिरे

(Asia Cup 2018) SL vs BAN Match Live Score Update: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करने का फैसला एशिया कप 2018 का आगाज आज से शुरू हो रहा है| एशिया कप के टूर्नामेंट में आज पहला मैच श्रीलंका vs बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा| आज से शुरू हो रहे एशिया कप के टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अपनी शुरुआत जीत के साथ करने के इरादे से करना चाहेगी| बता दें की एशिया कप में एशिया की 6 क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही है| एशिया कप 2018 यूएई में आज से शुरू हो रहा है| श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच लाइव स्कोर अपडेट यहाँ देखे-

(Asia Cup 2018) SL vs BAN Match Live Score Update: आज श्याम 5 बजे से शुरू होगा मैच

श्रीलंका vs बांग्लादेश मैच लाइव स्कोर

शनिवार 15 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत दुबई में होने जा रही है| एशिया कप का उद्घाटन दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में श्याम 5 बजे से बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहले मैच से होगी| एशिया कप में पहला मैच ग्रुप बी की टीमों के बीच हो रहा है| दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी|

Sri Lanka vs Bangladesh Match Today

एशिया कप 2018 शेड्यूल: देखे किस टीम का कब होगा मैच?

https://www.youtube.com/watch?v=xnXmkoiaKYU

श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की सबसे बड़ी परेशानी फिटनेस है जो दोनों ही टीमों की इस टूर्नामेंट में कमजोर कड़ी साबित हो सकती है| बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपनी बांयें हाथ की अंगुली में चोट की वजह से परेशां है तो वही ओपनिंग बैट्समन तमीम इकबाल भी अंगुली की चोट से जूझ रहे है| वही श्रीलंका की टीम के खिलाडी दिनेश चांदीमल और दानुष्का गुणातिलका शरीर में परेशानी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है|

 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम-

मशरफे मुर्तजा( कप्तान), शाकिब अल हसन( उपकप्तान), तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास, मुश्फिकर रहीम, अरीफुल हक, मोहम्मदुल्लाह, मोसद्दिक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु हैदर रौनी और मोमिनुल हक।

श्रीलंका क्रिकेट टीम-

एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशाल परेरा, कुशल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, शेहान जयसूर्या, थिसारा परेरा, दुसन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कसुन रजिथा, चमीरा सिल्वा, लसिथ मलिंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here