Asia Cup 2018, SL vs AFG Live Score Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है अफगानिस्तान की टीम आज एशिया कप 2018 का तीसरा मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा| बता दें की श्रीलंका की टीम इस समय अपने क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रही है| आज सोमवार को हो रहे मैच में श्रीलंका की टीम के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान की मजबूत गेंदबाजी का सामना करना काफी मुश्किल होने वाला है| श्रीलंका की टीम इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम से 137 रनों से बुरी तरह हर गई| इस मैच में श्रीलंका की हार का कारण उन्हें बल्लेबाजी रही| श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच लाइव अपडेट स्कोर आप यहाँ नीचे देख सकते है|
श्रीलंका vs अफगानिस्तान मैच लाइव स्कोर
इस साल श्रीलंकाई टीम काफी खराब दौर से गुजर रही है| श्रीलंका की टीम ने अब तक केवल 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज की वही 29 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है| एशिया कप में हुआ बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच में श्रीलंका की ओर से केवल दिलरुवान परेरा ने सर्वाधिक 29 और उपुल थरंगा ने 27 रन बनाए, बाकि बल्लेबाज सस्ते में ऑउट होते चले गए|
एशिया कप 2018 पॉइंट्स टेबल: Asia Cup अंक तालिका में जाने किस टीम ने कितने मैच जीते
टीम में लसिथ मलिंगा की वापसी के बाद टीम के गेंदबाजी क्रम को काफी मजबूती मिली है| टीम में एक साल बाद वापसी करने वाले मलिंगा ने वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में 23 रन देकर 4 विकेट झटके| लेकिन अच्छी गेंदबाजी पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया| श्रीलंका की टीम को अगर इस टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसके बल्लेबाजों को बल्ले से कुछ कमाल दिखाना होगा|
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), तिसारा परेरा, धनंजय डि सिल्वा, दासुन शनाका, अकिला धनंजय, शेहान जयसूर्या, लसिथ मलिंगा, दुष्मंत चामीरा
अफगानिस्तान: असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), एहसानुल्लाह जनत, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईम, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम