Home खेलकूद आईपीएल प्लेऑफ 2019 हो रहा है कड़ा मुकाबला टॉप 4 में आने...

आईपीएल प्लेऑफ 2019 हो रहा है कड़ा मुकाबला टॉप 4 में आने के लिए

आईपीएल प्लेऑफ 2019 हो रहा है कड़ा मुकाबला टॉप 4 में आने के लिए- आईपीएल 2019 में अब तक कुल 54 मैच खेले जा चुके है और सीजन 12 की प्लेऑफ की टीमों की तस्वीर करीब-करीब साफ होती हुई दिख रही है| तीन टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है लेकिन चौथी टीम को लेकर अब भी सस्पेंस बरक़रार है| चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है| यकीन चौथे स्थान को लेकर बाकि टीमों के बीच बड़ी रोमांचक जंग चल रही है| शनिवार की रात को खेले गए मैच में आरसीबी ने जीत हासिल कर कोलकाता नाइटराइडर्स की उम्मीदों को जहाँ बरक़रार रखा तो वही सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया| आरसीबी की जीत के साथ ही प्लेऑफ में जाने की पंजाब की उम्मीदों को पंख लग गए है|

ipl 2019 playoff

आईपीएल प्लेऑफ 2019

बता दें की रविवार यानि की आज किंग्स इलेवन पंजाब का मैच चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, जबकि आज का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा| वैसे, एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर अपना आखिरी मैच खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के प्‍लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं काफी ज्यादा थी| केन विलियमसन के अगुवाई वाली एसआरएच के 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसका नेट रनरेट भी +0.653 का है, जो 8 टीमों में सर्वश्रेष्‍ठ है।

कल आरसीबी के बड़े खिलाड़ी कोहली और एबी डिविलियर्स शुरुआत में काफी कम स्कोर पर ही आउट होने के साथ ही हैदराबाद की प्‍लेऑफ लगने लगी थी लेकिन काफी समय बाद टीम में खेल रहे शिमरोन हेटमायर ताबड़तोड़ पारी खेल हैदराबाद ही की उम्मीदों पर पानी फेर दिया|

ipl 2019 playoffs

कोलकाता नाइटराइडर्स – अगर केकेआर मुंबई इंडियंस को हरा देती है तो वह प्लेऑफ में सीधे प्रवेश कर जाएगी| लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है| आज होने वाले मैच में मुंबई की नजरे जीत हासिल कर पहले क्वालीफायर मैच में अपनी जगह बनाने पर होगी|

सनराइजर्स हैदराबाद – आरसीबी से मिली हार के बाद भी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरक़रार है, जिसकी वजह है उसका नेट रनरेट| हैदराबाद ने 14 मैचों में से 12 में जीत हासिल की है और यही अंक उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को जगाए हुए है| उसका नेट रनरेट +0.577 का है। अब प्लेऑफ में जाने के लिए उसे दूसरी टीमों की जीत और हार ओर निर्भर रहना होगा| हैदराबाद के पास 12 अंक के साथ आईपीएल प्‍लेऑफ में क्‍वालिफाई करने का शानदार मौका है। अगर ऐसा होता है तो वह आईपीएल की पहली टीम बन जाएगी जो 12 अंको के साथ प्लेऑफ में प्रवेश करेगी| हैदराबाद तभी प्लेऑफ में जा सकती है जब कोलकाता और पंजाब अपने अगले मैच हार जाए| अगर केकेआर वानखेड़े स्‍टेडियम पर हारती है तो हैदराबाद का नेट रनरेट के आधार पर प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।

किंग्‍स इलेवन पंजाब – पंजाब के समीकरण काफी उलझे हुए है| पंजाब की टीम एक ही शर्त पर प्लेऑफ में पहुँच सकती है अगर तीनों टीमों के अंक 12-12 हो जाएं। उसे चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को बड़े अंतर से भी हराना होगा। वैसे, पंजाब के लिए मुश्किल यह है कि चेन्‍नई उसे आसानी से जीतने नहीं देना चाहेगा क्‍योंकि धोनी ब्रिगेड मैच जीतकर नंबर-1 पर पहुंचना चाहेगी। पंजाब के 13 मैचों में 10 अंक हं और उसका रनरेट में अच्‍छा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here