Home शायरी माता अमृतानंदमयी कौन है? | Mata Amritanandamayi Quotes, Shayari, Status, Slogans Images in...

माता अमृतानंदमयी कौन है? | Mata Amritanandamayi Quotes, Shayari, Status, Slogans Images in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए माता अमृतानंदमयी के सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि लेकर आये है, जो आपको काफी पसंद आने वाले है, साथ ही हम जानेगे की माता अमृतानंदमयी कौन है (Mata Amritanandamayi )? आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमृतानंदमयी का जन्म 1953 में दक्षिण भारत के केरल के एक सुदूर तटीय गांव में हुआ था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने एक बार बताया था कि वह एक गरीब परिवार से हैं, जिसका ताल्लुक निम्न जाति से था। उनके घर में जो कीमती सामान हुआ करता था वह लोगों में बांट देती थीं। जिसके चलते उनके पिता को पेड़ से बांधकर पीटा गया था, उस समय उनकी बहुत कम उम्र थी और वह अनजान लोगों को अपने गले लगाया लग गई थी।

मुकेश अंबानी के अनमोल विचार | Mukesh Ambani Motivational Quotes Shayari Status in Hindi

Who is Mata Amritanandamayi Story, Wiki, Bio More Details in Hindi | कौन है माता अमृतानंदमयी सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि | Mata Amritanandamayi Quotes, Shayari, Status, Slogans Images in Hindi

माता अमृतानंदमयी कौन है (Who is Mata Amritanandamayi in Hindi)

आखिर में उन्हें जंगलों में अकेला रहने के लिए छोड़ दिया गया, उन्होंने खुद को जिंदा रखने के लिए मानव मल से लेकर कांच के टुकड़े तक खाए।  अभी जो जानकारी मिलती है उसके मुताबिक बड़े होने पर माता अमृतानंदमयी जी ने चमत्कार करना शुरू कर दिए थे, जैसे- कोबरा को चूमना, आंधी को मोड़ना और एक छोटे से बर्तन से एक हजार से अधिक लोगों को खिलाना। इन चमत्कारों के चलते वह लोगो के बिच काफी लोकप्रिय हुई, और अब उन्हें विश्व भर में ‘अम्मा’ के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंदमयी देवी को उनके भक्त अम्मा, अम्माची और मां भी कहते हैं।

पटना के खान सर पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस | Khan Sir Motivational Shayari Status Quotes in Hindi

Mata Amritanandamayi Quotes, Shayari, Status, Slogans Images in Hindi

माता अमृतानंदमयी जी के अनुयाई केवल भारत में नहीं विदेश में भी है, अक्सर अमृतानंदमयी अपने सामाजिक कार्यों जैसे स्कूल खुलवाने, अस्पताल बनवाने आदि के लिए चर्चा में रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें एक अलग नाम से भी जाना जाता है, जी हां ड़सोतो आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्हें ‘हगिंग सेंट’ यानी गले लगाने वाली संत के नाम से भी जाना जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने पुरे जीवन में 3 करोड़ से अधिक लोगो को गले लगाया है।

अगर हम बच्चों को
छोटी उम्र में ही नैतिक मूल्य
और आध्यात्मिक संस्कार दें
तो ये उनके अंदर गहरे चले जाते है.
Mata Amritanandamayi

सबकी एक समस्या सामन्य है – ‘चिंता’
बाहरी समस्याओं के समाधान के लिए
पहले हमें अपने जीवन से यांत्रिक
चिंता का त्याग करना होगा।
Mata Amritanandamayi

जब हम तात्कालिक सुख के लिए
क्षणभंगुर चीजों के पीछे भागते है तो
हमारे आयुष्य और स्वास्थ्य
दोनों का नाश हो जाता है.
फिर हम मनोरोगों के शिकार हो जाते है
हमारा यौवन भी नष्ट हो जाता है.
Mata Amritanandamayi

वकीलों की बहस में जैसे
जज का होना जरूरी है,
वैसे हमारे समाधान के लिए
ईश्वर या सद्गुरु की
अपरिमित शक्ति में विश्वास और
उनका उपदेश होना जरूरी है.
Mata Amritanandamayi

आत्म-बल, आत्मविश्वास के
सिवा कुछ और नहीं।
आध्यात्मिकता हमें हर परिस्थिति का
सामना करने योग्य बना देती है.
Mata Amritanandamayi

नियमित रूप से ध्यान करो।
एकाग्रता न भी हो तो भी प्रयत्न करते रहो।
यंत्रवत ही करो, लाभ होगा। छोड़ना नहीं।
अम्मा अमृतानंदमयी

पूर्वकर्मों के फलस्वरूप जीवन में कष्ट आते हैं।
अतः हमें सत्कर्म करने चाहिए।
करेंगे, तो कुछ बदलाव आ सकता है।
अम्मा अमृतानंदमयी

माता अमृतानंदमयी के सुविचार, कोट्स, शायरी, स्टेटस इत्यादि

‘चिंता’ शरीर में पैदा होनेवाले
वायरस की तरह है.
जो लोग आपके संपर्क में आएंगे
उन्हें भी लग जाएगा।
Mata Amritanandamayi

मिट्टी अभी गीली हो
तो हम फेर-बदल कर सकते है,
लेकिन घड़ा तैयार होने के बाद
उसमें फेर-बदल सम्भव नहीं।
उसी तरह, हमें भी विचारों के स्तर पर
श्रवण, मंनन, निदिध्यासन करना चाहिए।
माता अमृतानंदमयी

जगत में जीवन व्यतीत करते हुए,
हम प्रयत्न करें कि
फिजूल विचारों को
अपने मन में स्थान न दें.
विचार तो आएंगे लेकिन
उन्हें जड़े जमाने न दें.
Mata Amritanandamayi

इच्छा होगी तो दुःख आएगा,
बारिश और धूप की तरह,
रात और दिन की तरह,
मुश्किलें आयेगीं ही.
माता अमृतानंदमयी

व्यक्ति में क्रोध, दुःख और
घृणा पैदा हो सकते है।
इस सबकी जड़ है मोह.
माता अमृतानंदमयी

विवाह का हेतु शारीरिक तुष्टि नहीं ,
अच्छी संतान पैदा करना और
परस्पर भावनाओं को सांझा कर के
उससे ऊपर उठना होता था.
माता अमृतानंदमयी

हम आशा करते हैं कि आपको माता अमृतानंदमयी पर दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, साथ ही आपको Mata Amritanandamayi  Quotes Shayari, Status, Slogans इत्यादि पसंद आये होंगे, अगर आपका जवाब हां तो आप यह जानकारी अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर इत्यादि पर शेयर कर सकते है। ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

GYM शायरी कोट्स स्टेटस | GYM Motivational Quotes Shayari Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here