Home शायरी Vishva Hindu Parishad (विश्व हिंदू परिषद ) VHP Quotes, Shayari, Status, Caption,...

Vishva Hindu Parishad (विश्व हिंदू परिषद ) VHP Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans More!

जय श्री राम दोस्तों, यह जानकारी “Vishva Hindu Parishad (VHP) Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans” से संबंधित है। विश्व हिंदू परिषद् (VHP) एक भारतीय संगठन है जो हिंदू धर्म, संस्कृति और एकता को संरक्षित रखने का उद्देश्य रखता है। यह संगठन विभिन्न तरीकों से अपनी विचारधारा का प्रचार करता है जैसे कि कोट्स, शायरी, स्टेटस, कैप्शन और स्लोगन के माध्यम से। इन सभी माध्यमों से VHP ने हमेशा हिंदू एकता, संस्कृति और धर्म को संरक्षित रखने के महत्व को संदेशित करने का प्रयास किया है।

बजरंग दल स्टेटस शायरी कविता कोट्स इन हिन्दी | Bajrang Dal Status Shayari Quotes in Hindi

Vishva Hindu Parishad (VHP) Quotes, Shayari, Status, Caption, Slogans Images & Photos For Facebook Insta Twitter Whatsapp | विश्व हिंदू परिषद पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इत्यादि हिंदी में

Vishva Hindu Parishad (VHP) Quotes

Vishva Hindu Parishad (VHP) Quotes हिंदू धर्म के लिए एक महान संगठन है जो संस्कृति, त्योहार और धर्म को समर्पित है। हमारा लक्ष्य है हिंदू धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देना और लोगों को उनकी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक करना। हमारा उद्देश्य है सभी लोगों के बीच एकता और शांति को बढ़ावा देना। हम VHP Quotes के माध्यम से हिंदू धर्म से जुड़े उद्धरणों को साझा करते हैं जो सभी को प्रेरणा देते हैं।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम Images, Wallpapers

होंठो का तो पता नही पर ये बिखरे बाल सब बता रहे हैं,
सच-सच बताइए क्या आप हमें टहला रहे हैं,
कभी प्यार भी था या बस मेरा मजाक बनाना चाहा,
खैर छोडो😃😃अब हम विश्व हिंदू परिषद् में जा रहे हैं।

तोड़ देंगे बदन का हर एक कोना,
जहाँ दिखेगे बाबू-सोना🙏
विश्व हिंदू परिषद्।।

मैं ज्ञान में ब्राह्मण हूँ
व्यवस्था में वेश्य हूँ
रणभूमि पर मैं क्षत्रिय हूँ
और सेवा करने मैं शुद्र हूँ
अत: मैं सिर्फ हिन्दू हूँ।

वीर प्रसूता वसुंधरा का, गूँज उठा जो नारा हैं,
कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा हैं।

Vishva Hindu Parishad (VHP) Slogans

Vishva Hindu Parishad (VHP) 1964 में भारत में स्थापित हुआ था। VHP ने हमेशा से हिंदू संस्कृति और धर्म को संरक्षित रखने का उद्देश्य रखा है। संगठन ने विभिन्न स्थानों पर संघर्ष और आंदोलन किए और अपने स्लोगन का उपयोग करते हुए इसका प्रचार किया। विभिन्न आंदोलनों और यात्राओं के दौरान VHP ने अपने स्लोगन का उपयोग करके लोगों को अपने धर्म के प्रति जागरूक किया। इन स्लोगनों में हिंदू एकता, संस्कृति और धर्म को संरक्षित रखने की बात की जाती है।

हनुमान जयंती विशेस, मैसेज, कोट्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप स्टेटस, इमेज

जोड़ीयां बनाते ऊपर वाले हैं,
और तोडते विश्व हिंदू परिषद् वाले हैं।।

चर्चे चल रहे हैं कई,
क्योंकि आशिको का हफ्ता चल रहा,
कोई हमें भी विश्व हिंदू परिषद् में ले लो,
ये दिल बड़ा जल रहा हैं।।

दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
#कट्टर हिन्दु हो तो खूंखार होना चाहिये !!
जय श्री राम

जो हिन्दू शिव और राम का नहीं,
वह किसी काम का नहीं..!!

 

Vishva Hindu Parishad (VHP) Shayari

“Vishva Hindu Parishad (VHP) Shayari” हिंदू धर्म के लिए एक महान संगठन है, जो धर्म, संस्कृति, और त्योहारों के प्रति समर्पित है। हमारा उद्देश्य है लोगों को हिंदू धर्म के मूल्यों और इतिहास के बारे में जागरूक करना। हम “VHP Shayari” के माध्यम से हिंदू धर्म से जुड़ी कविताएं और शेरो-शायरी साझा करते हैं, जो सभी को प्रेरणा देते हैं। हम एक ऐसी संस्था हैं जो सभी धर्मों के लोगों के बीच शांति और एकता को समर्थन करती हैं।

अब वो नस्ल है बदल चुकी जब फिर से हिन्दू छला जाए,
जिसको भारत स्वीकार नहीं,.. वो पाकिस्तान चला जाए..

हिंदुस्तान का सैनिक हूँ हाँ हिन्दू हूँ, मातृभूमि का रक्षक हूँ हाँ हिन्दू हूँ🙏

अमर तिरंगा स्वाभिमान से दुनिया भर में डोलेगा, जहां गिरेगा लहू हमारा वंदे मातरम् बोलेगा🙏

भगवा से दीवानगी की बात मत कर पगले
हम तो कोल्ड ड्रिंक भी भगवा वाला ही पीते है।

Vishva Hindu Parishad (VHP) Caption

“Vishva Hindu Parishad (VHP) Caption” हिंदू धर्म के लिए एक महान संगठन है, जो संस्कृति, त्योहार और धर्म को समर्पित है। हमारा लक्ष्य है हिंदू धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देना और लोगों को उनकी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक करना। हमारा उद्देश्य है सभी लोगों के बीच एकता और शांति को बढ़ावा देना। हम VHP Caption के माध्यम से हिंदू धर्म से जुड़ी शब्दावली और मंत्रों को साझा करते हैं जो सभी को प्रेरणा देते हैं।

वीर प्रसूता वसुंधरा का,गूँज उठा जो नारा है, कहो गर्व से हम हिन्दू हैँ,हिन्दुस्तान हमारा है।
जय श्री राम🙏

मै भी शौक से इस्लाम कबुल कर लू यदि अल्लाह के नाम का पत्थर पानी में तैर जाये।

हिन्दु हु दबंग पहचान रखता हु, बाहर शांत हु अंदर तुफान रखता हु रखकर पलड़े पर धर्म की खुशियाँ दुसरी तरफ अपनी जान रखता हु🙏

हिन्दू हो तो कट्टर और खतरनाक बनो
डर कर जिओगे जल्द ही ख़त्म हो जाओगे
जय श्री राम

Vishva Hindu Parishad (VHP) Status

“Vishva Hindu Parishad (VHP) Whatsapp Status” हिंदू धर्म के लिए एक महान संगठन है, जो हमारी संस्कृति, त्योहार और धर्म को संरक्षित रखने के लिए काम करता है। हम लोगों को हिंदू धर्म के मूल्यों और इतिहास के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ “VHP Whatsapp Status” के माध्यम से हिंदू धर्म से जुड़ी सूचनाएं और उद्धरण साझा करते हैं। हम लोगों को हमारे संगठन के उद्देश्यों और महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें प्रेरित करने के लिए “VHP Whatsapp Status” का उपयोग करते हैं।

जलते है तो जलने दो, बुझना मेरा काम नही, जलाकर राख न कर दु, तो हिन्दु मेरा नाम नही🙏

मै एक ही शौक बेमिसाल रखता हु….
हालात जैसे भी हो , होठों पर हमेशा “जय.महाकाल” रखता हु🙏

हे भगवन करता हु आपसे गुजारिश की…. तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले … हर जन्म हिन्दु जैसे पावन धर्म मे… या फिर जिंदगी ना मिले..

जय श्री राम का नारा लगा के, हम दुनिया में ऐसे छा गये, हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले, वो देखो जय श्री राम के भक्त आ गये..!!

दिल पर भगवा प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है, देख ताकत हिन्दू की पूरा संसार घबराया है..!!

Vishva Hindu Parishad (VHP) Caption

“Vishva Hindu Parishad (VHP) Instagram Caption” हिंदू धर्म के लिए एक महान संगठन है, जो हमारी संस्कृति, त्योहार और धर्म को संरक्षित रखने के लिए काम करता है। हम लोगों को हमारे संगठन के बारे में जागरूक करते हैं और हिंदू धर्म से जुड़ी सूचनाएं और मंत्रों को साझा करते हैं। हम “VHP Instagram Caption” का उपयोग करते हुए अपने अनुयायियों के साथ अपने संगठन के संदेशों और महत्वपूर्ण घटनाओं को साझा करते हैं। हमारे कैप्शन में अक्सर हिंदू धर्म से जुड़े उद्धरण और शब्दावली का उपयोग किया जाता है, जो हमारे अनुयायियों को प्रेरणा देते हैं।

ओवैसी जैसे लोग कांग्रेसी सोच की उपज हैं जिन्हें देश से कोई मतलब नहीं केवल मुसलमानों की सोचते हैं भले ही वह आतंकवादी हो।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,,, ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को.. ** जय श्री राम

अंगार नही फौलाद है ,हम , बाबा महाकाल की औलाद है हम …!!

विश्व हिंदू परिषद्  जब उठेगी ऊंगली हिंदुत्व पे, खून मेरा खौलेगा, जब जब धङकेगा हृदय मेरा, वंदेमातरम् बोलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here