जय श्री कृष्ण दोस्तो आज उमस (Humidity) के ऊपर बेहतरीन शायरी दी गई हैं। इनको पड़ने का प्रयास करें। इसके साथ में आज हम उमस से जुड़े कुछ सवाल जवाब भी करने वाले हैं। उमस हमे कब महसूस होती है। उमस हमे ज्यादातर बरसात के मौसम में महसूस होती है। बारिश के बात जब धूप आती है और हवा बंद हो जाती है, तब हमें हवा महसूस होती है। उमस हमे क्या तकलीफ देती है। जी हाँ उमस हमे गर्मी से भी ज्यादा तकलीफ देती है।
गर्मी के मौसम में कई बार बारिश होने के बाद भी उमस होती है।
Umas (Humidity) Shayari Status Quotes in Hindi
उमस होने से हमारे शरीर को क्या नुकसान पहुँचता है। उमस की वजह से हमे चर्म रोग होने की संभावना हो जाती है। ये तो हो गए सवाल जवाब लेकिन आज यहाँ पर बेहतरीन Umas Shayari in Hindi, Umas Status in Hindi, Umas Quotes in Hindi का 2021 लेटेस्ट कलेक्शन दिया गया है। उमस के ऊपर आये दिन खबर आती रहती हैं। आज यहाँ पर #Umas #Shayari #in #Hindi #Umas #Status #in #Hindi, #Umas #Quotes #in #Hindi बेहतरीन हैशटैग दिए गए हैं। इनका इस्तेमाल आप उमस न्यूज़ लिखते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे उमस के ऊपर शायरी और स्टेटस दिए गए हैं।
गुस्से में जैसे आदमी के दिमाग का पारा चढ़ जाता है,
गर्मी में जब हवा नही चलती है तब उमस बढ़ जाता है।
बिजली खूब कटी पर कुछ नहीं कहा है,
नेता जी गर्मी में हमने उमस खूब सहा है।
मेहनत की कमाई
फिजूल में बांटी नही जाती है,
गर्मी के दिन कट जाते है
पर उमस भरी रातें काटी नही जाती है
सबसे ज्यादा दुःखदायी उमस तब लगता है,
जब रात को बड़ी जोरो की नींद आ रही हो
हवा बंद हो और लाईट कट गई हो…
ना चैन से सो सकते है, ना ही चैन से
जाग सकते है.
उमस (हुमिडीटी) शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
बिना पार्टनर के मजा नही आता और उमस हो जाये तो जीने का आनंद नही आता। मौसम की जानकारी रोज आती रहती है और आये दिन उमस होती रहती। उमस अगर हो जाती हैं तो पूरे घर मे सीलन हो जाती है और सीलन होती हैं तो घर मे महक आने लगती है। काश तुम चार कदम और चलती तो मेरे जीवन मे उमस नही आती। आज यहाँ पर अंग्रेजी में भी उमस शायरी दी गयी है। यह भी देख लीजिए।
गांव की बिजली कटने पर बड़ा दुख होता है,
गर्मी भी होती है और उमस भी बड़ा होता है।
इश्क़ में भी जितना बेचैन नही हुए,
उमस भरी रातों ने बेचैन कर दिया।
1. There is no fun without a partner and if there is humidity, then there is no joy in living.
2. The weather information keeps on coming daily and it gets humid day by day.
3. I wish you would have walked four more steps, then my life does not get hot.
Conclusion
आज पहले भाग में उमस के ऊपर सवाल जवाब दिए गए हैं। इसके साथ में दूसरे भाग में उमस के ऊपर वायरल हैशटैग दिए गए हैं। तीसरे भाग में उमस के ऊपर चुंनिन्दा शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। जय श्री राम।