Home शायरी Tooth Brush Quotes Shayari Status Caption in Hindi | टूथब्रश कोट्स शायरी...

Tooth Brush Quotes Shayari Status Caption in Hindi | टूथब्रश कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन और सुविचार

नमस्कार दोस्तो आज की जानकारी में सबसे पहले आपके लिए टूथब्रश कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन और सुविचार दिए गए हैं। साथ ही साथ आपको सबसे पहले बताने वाले हैं कि पहला टूथब्रुश दुनिया का कब बना था। जैसा कि आप सब्जी जानते हैं कि एडवांस दुनिया के साथ साथ दातुन की जगह आजकल इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रुश का इस्तेमाल होने लगा है।

Read Also – GYM शायरी कोट्स स्टेटस 2022 GYM Motivational Quotes Shayari Status in Hindi

Tooth Brush Quotes Shayari Status Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter | दुनिया के पहले टूथब्रश के बारे में रोचक तथ्य | Tooth Brush Facts in Hindi

दुनिया के पहले टूथब्रश के बारे में रोचक तथ्य | Tooth Brush Facts in Hindi

लेकिन अगर हम अन्य देश चीन की बात करे तो चीन ये सौगात आज से 500 साल पहले दे दी थी। चीन के राजा ने आज से कई साल पहले 1498 में जून 26 को टूथब्रश का पेटेंट करवाया था। तो चलिए समय आ गया है दुनिया के पहले टूथब्रश के बारे में रोचक तथ्य जानने का।

1. दुनिया का पहला टूथब्रश सुअर के बालों से बना था। ये किसी बांस या फिर लकड़ी के टुकड़े पर लगे रहते थे।

2. सेलुलॉयड प्लास्टिक ब्रश हैंडल फर्स्ट वर्ल्ड वॉर के बाद ही नजर आए थे।

3. इससे पहले भारत समेत दुनिया भर में दातुन का इस्तेमाल किया जाता था।

4. 1938 में जानवरों के बालों की जगह नायलॉन के ब्रिस्टल इस्तेमाल होने लगे।

5. एक सर्वे में लोगो ने कहा कि वे टूथब्रश के बिना अपनी जीवन की कल्पना भी नही कर सकते हैं।

6. साल 1939 में स्विस इलेक्ट्रॉनिक ब्रश आया।

Tooth Brush Quotes Shayari Status Caption in Hindi

दोस्तो ये बात तो आप अच्छे से जानते हैं कि दांतो की हमारे चेहरे के खूबसूरती में क्या अहमत होती है। अगर हम हर दिन ब्रश नही करते हैं तो हमारे दांत पीले हो जाते हैं और उनमें से बदबू आती है। कई बार गंदगी की वजह से दांत झड़ने का डर भी रहता है। ऐसे में यदि दांत को कीड़ा लग जाये तो फिर डॉक्टर के पास जाकर उतने हिस्से में फिलिंग करवानी पड़ती है।

Read Also – World Toilet Day 2022 Quotes Status in Hindi:  विश्व शौचालय दिवस क्यों मनाया जाता है ?

HOW OLD IS YOUR TOOTHBRUSH? Remember to change it every 90 days.

SHE USED MY TOOTHBRUSH TO CLEAN THE TOILET

Reason of our Relationship is the “TOOTHBRUSH’ that let us come together. (In CAPTION with a story)

Real intimacy is brushing your teeth together.

“Be true to your teeth and they won’t be false to you”

I have a toothbrush. my toothbrush is sexy.

Rewriting is like scrubbing the basement. floor with a toothbrush

टूथब्रश कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन और सुविचार हिंदी में

पापा- जब भी मैं गुस्सा होता हूं, तुम वाशरूम क्यों जाती हो।
बिटिया – मैं जाकर सारा गुस्सा कमोड साफ करने में लगा देती हूं।
पापा- वाह कितनी समझदार हो।
बिटिया- आपके टूथब्रश से।
माँ – 👇👇👇👇👇👇👇

सुबह सुबह जो होंठ
चूम लिए तुमने
सारा दिन Toothbrush
करना जरूरी ना समझा हमने ….

तू करे रोज ब्रश घिस घिस के दांतो पर तुम्हारे सफेदी जम जाए ये इश्क़ तुम्हारा बन जाए जेल मेरी ये दिल मेरा, इसका कैदी बन जाए

टूथपेस्ट वाले पूछते हैं. x “क्या आपके टूथपेस्ट में नमक हैं?” अब ये नमक वाले बोल रहे हैं, “अपने नमक से सवाल करो ।” ऐसे कैसे चलेगा कंपनी वालों….

तेरी मुस्कान में क्य इतनी चमक है नमक है क्या तेरे टूथपेस्ट में भी नमक हैं।

हमारे टूथपेस्ट में है, लौंग, तुलसी, मुलेठी, नीम, चंदन.. पता नहीं चल रहा कि हमें ब्रश करना है कि, मुँह में हवन करना है।

जैसे कि हमारे शरीर मे अलग अलग भाग की अलग अलग अहमियत होती है ठीक इसी प्रकार दांतो की भी एक अलग अहमियत होती है। दांतो का इस्तेमाल आम तौर पर खाना चबा चबा कर खाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम अच्छे से चबा कर खाते हैं तो पेट खराब होने की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही साथ खाने में जो पौष्टिक जूस होते हैं वे हमारे शरीर के हर एक भाग में अच्छे से पहुंचते हैं। आशा करते हैं कि हमारी जानकारी आपको काफी ज्यादा पसंद आई होगी। जानकारी पसंद आई है तो शेयर करे।

Read Also – मेकअप कोट्स शायरी स्टेटस | Beauty Lover Makeup Quotes Shayari Status in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here