दोस्तों आज यहाँ पर ताला और ताले के ऊपर बेहतरीन कोट्स शायरी स्टेटस दिए गए हैं। इनको जरूर साझा करे। आपने भी अपनी जिंदगी में काफी सारे ताले खोले होंग। कुछ छोटे और कुछ बड़े हर प्रकार के ताले खोले होंग। आज यहाँ पर ताले और लॉक के ऊपर बेहतरीन शायरी इमेज और व्हाट्सप्प स्टेटस दिए गए है। इनको जरूर देखे। ताला खोलना सबके बस की बात नही होती और बिना चाबी के ताले की कोई लाइफ नही होती। ऐसी ही कुछ उन्दा शायरी और स्टेटस यहाँ पर दिए गए हैं। इनको पड़कर आप जीवन मे कुछ सिख सकते हैं और एक सफल आदमी की जिंदगी जी सकते हैं।
Tala-Chabi (Lock-Key) 🔐 Shayari in Hindi
ताले और चाबी का सामना हमें आये दिन करना होता है। चाहे हम बैंक का लॉकर खोले या फिर दुकान का ताला। हर दिन ताले का सामान करना पड़ता है। यहाँ पर ताले के ऊपर बेहतरीन शायरी, कोटस, स्टेटस और हिंदी सुविचार दिए गए है। अपने जीवन में इनका उपयोग जरूर करे। ताले और चाबी से हमें यह भी सीखना चाहिए की दोनों एक दूसरे के बिना जिंदगी नहीं बिता सकते है। ताले और चाबी के अंदर जिद और आग दोनों होते है। दोनों को गरम भट्टी के माध्यम से बनाया जाता है।
ताले की चाबी बनो गहराई तक मार,
दिल का दिल से मेल को सब कहते हैं प्यार.
हर ताले की एक चाबी होती हैं,
वो जिसने ढूढ ली,
उसकी जिंदगी गुलजार हो जाती हैं.
Har Tale Ki Ek Chabi Hoti Hai,
Wo Jisane Dhundh Li,
Usaki Zindagi Gulzaar Ho Jati Hai.
Tala-Chabi (Lock-Key) 🔐 Status in Hindi
सारी चाबियाँ लगा डाला,
खुला नहीं किस्मत का ताला.
Shayad Koi Chabi Hai Tumhari Hansi Me
Yu Hi Nahi Khul Jaate Meri
Khuhsiyo Ke Band Tale
Tala-Chabi (Lock-Key) 🔐 Quotes in Hindi
अगर होता जोर तुम पर,
तो दुनिया से तुम्हे चुरा लेते,
दिल के मकान में,
ताला लगाकर चाबी पानी में बहा देते.
चाबी मेरे खुशियों के ताले की,
सिर्फ तुम हो.
ताला-चाबी शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
ताला लगाना कोई बच्चों का काम नही होता और इसको लगाए बिना आराम नही होता। आजकल दुकान हो या फिर ऑफिस हर जगह ताला लगाना पड़ता है। ताला लगाकर हमारे मन को विश्वास हो जाता है कि अब हमारे ऑफिस या फिर दुकान में किसी प्रकार की चोरी नही हो सकती है। आपको मेहनत याद दिलाने के लिए आज यहाँ पर Best poetry, quotes, status and Hindi thoughts on locks दिये गए हैं। आप अपनी मनमर्जी के हिसाब इन्हें ऑनलाइन साझा कर सकते हैं। ताले का महत्व जीवन मे काफी ज्यादा होता है और भला कौन इसके बिना जीवन बिताता है।
खुले आसमाँ के तले भी बंदिशों के ताले हैं बहुत,
बेहतर है कि चाबियाँ बनाने का हुनर सीखा जाये.
ताला एक तरफ चाबी घुमाने से बंद होता है
तो वहीँ दूसरी ओर घुमाने से खुल भी जाता है.
ताला चाबी से भी खुलता है और*हथौड़ा से भी,
लेकिन चाबी से खुला ताला,
बार-बार काम आता है,
और हथौड़ा से खुला ताला केवल एक बार.
लगातार हो रही असफलताओं से
निराश नहीं होना चाहिए,
कभी कभी गुच्छे की आखरी चाबी,
ताला खोल देती है.
शायद कोई चाबी हैं तुम्हारी हंसी में
यु ही नहीं खुल जाते मेरी
खुशियों के ताले.
Conclusion
दोस्तो आज यहाँ पर हमें 2021 की बेहतरिन ताला शायरी देखने को मिली है। अगर जानकारी अच्छी लगी है तो साझा करें और रात में सोने से पहले तालाबंदी करे। जय हिंद।