नमस्कार दोस्तो पत्थरबाजी (पथराव) कोट्स शायरी स्टेटस आज की जानकारी में दिए गए हैं। पथराव का अर्थ क्या होता है ये तो आप अच्छे से जानते होंगे क्योंकि महंगाई डायन मुद्दे को छोड़कर सभी न्यूज़ चैनल पर देश के अलग अलग राज्य से पथराव खबरे सामने आती रहती है। हिंसा के सब बड़े पैमाने पर पत्थर बरसाए जाते हैं तो इस प्रक्रिया को पथराव कहा जाता है।
Read Also – दिल्ली का शाहीन बाग इलाका क्यों बदनाम है ? | Shaheen Bagh Quotes Shayari Status Caption in Hindi
Stone Pelting Quotes Shayari Status Caption in Hindi
पहले जमाने मे आज से कई साल पहले जो युद्ध होते थे उसमें युद्ध होता था लेकिन बेवजह मासूम का खून नही बहाया जाता था। लेकिन आज के युग मे लड़ाई में भी ईमानदारी नही दिखाई देती है। आज के युग मे देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर हमारे देश का कोई और हिस्सा हर जगह दंगे के समय लाखो की तैनात में लोग पत्थर बरसाने के लिए गली मोहल्ले से बाहर निकल आते हैं।
रमज़ान हो या चाहे होली हो,
पत्थर का जवाब बस गोली हो।जिस शहर मे घूम रहे थे हम अपना काँच का दिल लेकर !
साला वो पूरा शहर ही पत्थरबाज निकला !पुलिस पर पथराव, सरकारी संपत्ति को आग, बच्चों से भरी स्कूल में तोड़फोड़ करने से
क्या सब कुछ ठीक हो जाएगा ?
इन लोगों ने जो पाप किया हर पापी को निश्चित रूप से पाप की सजा मिलेगी।
जय हिन्दलूट पथराव नफ़रत जो बढ़ा दे
वही आजकल सरकार होता है
तमाशे दिखा रहे हैं टी वी पर
सुना यही तो कारोबार होता हैअब बहुत हो गया अब तो मिलनें आओ किसी दिन,
ऐसा न हो कि हो जाए पत्थर पे ही पथराव किसी दिन।
अब भी वक्त है समय रहते सुधर जाओ कहीं ऐसा न हो,
कि तुम भी मेरे जैसे ही टूटकर बिखर जाओ किसी दिन।।छुपकर वार करना हां यहीं पहचान है तुम्हारी
खुद को हिंदुस्तानी कह कर हमें युं बदनाम न कर
पत्थरबाजी (पथराव) पर कोट्स शायरी स्टेटस कैप्शन हिंदी में
इस टुकड़ी के सामने चाहे मासूम हो या फिर किसी का वाहन हर जगह पत्थर और कांच की बोतल के साथ साथ तेजाब की बोतल का हमला देखने को मिलता है। ऐसे लोगो को बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग दी जाती है और पत्थर फेकने के पैसे दिए जाते हैं। लेकिन इसी बीच हमारे देश मे कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि दूसरे देश की कमी निकालते रहते हैं लेकिन देखा जाए तो हमारे अपने मुल्क में बड़े पैमाने पर लोगो पत्थर फेकने के लिए दिन रात तैयार किया जा रहा है।
छिन रहे कुछ लोग देश का
हर्षोल्लास और उमंग
लिपट गये है देश से जैसे
चंदन लिपटे भुजंग,
कब तक वो देश मे विष घोलते रहेंगे,
कब तक हम निंदा कि बोली बोलते रहेंगे,
सरेआम लगे देशद्रोही नारे,
बुजदिल सेना पर पत्थर मारे,
ऐ सफेदपोशियो अब तो छोड़ो निंदा,
एक भी आतंकी अब बचे ना जिंदा,
उस सहिद बेटे की विधवा का कर्ज उतारो,
हर आतंकी को चुन चुन कर मारो,
उनको सीख जरा सी दो,
समझ सके तो समझ जाये
वरना लाल किले पर फाँसी दो…अच्छे तो नहीं लगते तुम…।
छोटे से हाथों से पत्थर उठाते…
बच्चे तो नहीं लगते तुम…।।पेट भरने के दो ही तरीके नजर में है मेरे,
एक हाथ काले कर के और एक चेहरा l
पत्थर दोनों के पास बराबर के मौजूद है,
एक तराश रहा एक फेक रहा है पहन के सहरा l
हमारी जानकारी में पथराव और पथराव न करने पर शायरी दी गयी है। एक तरफ हमारे देश मे ऐसे नौजवान है जोकि अपने देश को बचाने के लिए मर मिटते है। वही दूसरी तरफ ऐसे लोग भी है जोकि उसी देश को मासूमो के खून से रंगने में लगे पड़े हैं। लेकिन आज की जानकारी से हम यही प्रयास करना चाहते हैं कि देश के नागरिकों को हमारी बात समझ मे आये।
क्या पथराव करना अच्छी बात है?
अगर हमारे हिसाब से देखा जाए तो पथराव जरूर करना चाहिए लेकिन किसी वाहन या फिर मासूम पर नही बल्कि लोगों के बुरे सोच और अंदर के रावण पर पथराव करना चाहिए ताकि हमारी बुराई चकना-चूर हो जाये। इसके अलावा जो लोग पत्थर बरसाते है उन्हें बिना देरी किये जेल में डाल देना चाहिए। आपका हमारी जानकारी के बारे में क्या कुछ कहना है आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
Read Also – सेब (एप्पल) शायरी स्टेटस कोट्स | Apple (Seb) Shayari Status Quotes in Hindi