Snake (Nag) Shayari Status Quotes Image in Hindi: सुप्रभात दोस्तों कैसे हो, जाहिर है की आप अच्छे होंगे स्वस्थ होगे। आज हम आपके साथ सांप के quotes, शायरी और स्टेटस से संबंधित एक खूबसूरत लेख आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आएगा तो लाइक, शेयर और लाइक कमेंट जरूर करें। अगर आप अन्य विषयों से संबंधित अधिक शायरी और स्टेटस पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से हमारी वेबसाइट पर आसानी से जा सकते हैं। तो दोस्तों ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए चलिए इस लेख को शुरू करते हैं। पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि सांप का शरीर रस्सी की तरह होता है। हम जानते हैं कि यह तथ्य मज़ेदार है लेकिन यह सच है।
Nag Panchami 2020: कब है नाग पंचमी, मुहूर्त, पूजा के महत्व और मंत्र सब कुछ जाने
Snake Shayari in Hindi
नर्म सोफे पे कहीं बैठा होगा “साँप”
अब “पिटारों” में कहाँ मिलते हैं।
सारे सपेरे वीरानों मे घूम रहे हैं बीन लिये,
आबादी मे रहने वाले साँप बड़े जहरीले होते हैं…
Snake Status in Hindi
सबसे जहरीले सांप,
‘आस्तीन’ में पाये जाते हैं।
वजूद बना रखा है चंदन का मैंने,
अब सांप पनाह ले तो बैर कैसा।
नचा सके इशारों पर आस्तीन के सांप को भी,
अभी हमें भी एक हुनरमंद सपेरा बनना बाक़ी है।
Village (Gaanv) Shayari Status Quotes Image in Hindi English
Snake Quotes in Hindi
यह जमीन और पानी दोनों में मिल सकता है। सांप के पैर नहीं होते हैं और आंखों में पलकें नहीं होती हैं। यही एकमात्र कारण है कि सांप की आंखें हमेशा खुली रहती हैं। हम दोनों प्रकार के सांपों को देख सकते हैं जैसे जहरीले और गैर-जहरीले सांप। आज हम दोनों प्रकार की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं जैसे सांप से जुड़े तथ्य। और सांपों से संबंधित quotes और शायरी। इस लेख को बनाने का हमारा मुख्य उद्देश्य सांपों से संबंधित कुछ जानकारी साझा करना है। हम इस लेख से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने वाले हैं।
नर्म सोफे पर कही बैठा होगा साँप,
अब पिटारो में कहा मिलते हैं।
मेरे लफ्जो के जहर से बचना,
साँप मुझसे उधार लेते हैं।
Snake Shayari
हम आपको बताना चाहते हैं कि पूरी दुनिया में हम सांपों की 2500 से 3000 प्रजातियाँ पाई जाती है । सांप अपने शिकार को अपने जबड़े और शरीर को पकड़कर मार सकता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि सांप केवल एक समय भोजन करने के बाद कुछ महीनों तक आसानी से रह सकते हैं। इसके अलावा वे साल में 2 या 3 बार खाना खाने के बाद भी आसानी से रह सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको सांपों के quotes और शायरी से संबंधित यह सुंदर लेख पसंद आया होगा।
Photography Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook
सांप बेरोजगार हो गये, अब आदमी काटने लगे।
कुत्ते क्या करे? तलवे, अब आदमी चाटने लगे।।
फन कुचलने का हुनर भी सीखिए,
सांप के ख़ौफ़ से जंगल नही छोड़ा करते।
Snake Status
यूँ ही छेड़ बैठा उनकी घनी जुल्फों को मैं नादान,
ना जानता था कम्बख्त आस्तीन में सैकड़ों सांप पाले बैठा है।
सपोला समझकर छोड़ देते हैं लोग,
इसीलिए सांप से ज़्यादा ज़हरीले लगते हैं लोग।
Snake Quotes
ममता की तारीफ ना पुछो,
चिड़िया साँप से लड़ जाती हैं।
कभी भूल से भी मत जाना मुहब्बत के जंगल मेँ…
यहाँ साँप नहीँ हम सफर डसा करते हैँ
सांप शायरी | नाग शायरी Shayari Status Quotes
आस्तीनों में छुपा कर साँप भी लाए थे लोग, शहर की इस भीड़ में कुछ लोग बाज़ीगर भी थे
लानत है उस हाक़िम पर जो जनता में भी भेद करे!
रोज़-रोज़ ग़लती दोहराए, रोज़-रोज़ फ़िर खेद करे !
पर लाज़िम है,पहले पकड़ो उन आस्तीन के सांपों को
जो, जिस थाली में खाएं और उसी में छेद करें !!
Snake Shayari in English
Insan Ko Insan Meetha Jahar Dekar Marne Lage Hai,
Jise Dekh Kar Saanp Bhi Sharmaane Lage Hai.
Doodh Kitna Pila Do, Saanp Jahar Hee Ugalte Hai,
Jo Vyakti Kutil Hai Wo Ek Din Jaroor Chhalte Hai.
Best Lines on Snake in Hindi
कभी भूल से भी मत जाना मुहब्बत के जंगल मेँ…
यहाँ साँप नहीँ हम सफर डसा करते हैँ
मेरे लफ्जों के जहर से बचना,
साँप मुझ से उधार लेते हैं…
हम आपके साथ एक व्यक्तिगत विचार साझा करना चाहते हैं कि सांप के जीवन से हम बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं। यह युवाओं को उनकी सोचने की शक्ति और प्रेरक शक्ति को भी बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए दोस्तों हम सोचते हैं कि सांप भगवान की एक सुंदर रचनात्मकता है और इंसान का एक अच्छा दोस्त भी है। जय हिंद !
ब्लैक एंड व्हाइट शायरी स्टेटस कोट्स – Black and White Shayari Status Quotes in Hindi