नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं पाप (Paap) पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि जो हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होने वाले हैं। हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इस शब्द के बारे में काफी बार सुनते खुद भी कहते हैं, जैसे कि विश्व में पाप कितना भर गया, यह भी पाप का भागीदार है ऐसे कई प्रकार के शब्द हमें समय-समय पर सुनने को मिलते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है पाप का मतलब क्या होता है और असल जिंदगी में पाप क्या होता है? इस सवाल का जवाब आजा मिस लेख में जानने वाले है, जिसे जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
परिणाम (रिजल्ट) पर सुविचार कोट्स शायरी स्टेटस | Result Quotes Shayari Status Caption in Hindi
पाप किसे कहते हैं | What is Sin (Paap) ?
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन पाप और पुण्य के हिसाब से ही हमें हमारे कर्मों का फल प्राप्त होता है, भारत की संस्कृति में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है की किसी भी प्राणी मात्र को किसी भी प्रकार से दुख देना या दुखी करना ही पाप है । धर्म, शास्त्र, वेदों के खिलाफ चलना भी पाप माना जाता है . अगर आप भी पाप और पुण्य के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो वेदों का, उपनिषदों का एवं धार्मिक ग्रंथों का विशेष रूप से अध्ययन करना होगा।
पाप को 2 प्रमुख भागो में बटा गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हिंसा, द्वेष , परनिंदा , कलह आदि ये सब पाप के ही अलग-अलग रूप है । अगर आपके द्वारा किए गए कार्यों, और आपके मुख से निकले अपशब्द किसी को हानियां दुख पहुंचाते हैं तो वह भी पाप की श्रेणी में आता है, जीव हत्या करना भी पाप होता है, माता-पिता का अपमान करना और ऐसी हजारों चीजें हैं जो पाप की श्रेणी में आते हैं, हर वो चीज जिससे इस समाज को नुकसान और दुख पहुंचता है वह पाप की श्रेणी में आती है। दुराचार ,चोरी , लोभ ,वासना , अहंकार, ये सब पाप की श्रेडी में आते है। इन्हे 2 प्रमुख भागो में बटा गया है।
- छम्य पाप : यह पश्चाताप के बाद माफ कर दिया जाता है । यह जघन्य कर्म में नहीं आता ।
- नश्वर पाप: यह माफी योग्य नहीं होता ।इस पाप में मनुष्य बहुत ही पीड़ा का अधिकारी होता है । इसमें निर्दोष व्यक्ति के रक्तपात ,मिथ्या बोलने वाले ,और अधर्म को करनेवाले अपराध शामिल है।🙏
Sin (Paap) Suvichar, Quotes, Shayari, Status, Caption in Hindi
जैसा की आप सभी को मालूम है कलयुग में आप अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है, भाई भाई को मार रहा है, बच्चे अपने माता पिता को घर से बेघर कर रहे हैं, लोभ और लालच बढ़ चुका है, धोखाधड़ी बढ़ चुकी है, एक दूसरे के प्रति लोगों में ईशा बढ़ चुकी है ऐसी तमाम चीजें है जो जिन्हे पाप कहा जाता है, यह सत्य है कि पाप को समाप्त नहीं किया जा सकता, लेकिन लोगों को जागरूक करके धीरे-धीरे सुधार जरूर किया जा सकता है, इसलिए आज हम आपके लिए पाप (Paap) पर सुविचार, शायरी, स्टेटस, कोट्स, कैप्शन इत्यादि लेकर आए हैं।
आशीर्वाद (Ashirvad) शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार | Blessing Shayari Status Quotes Caption in Hindi
दूसरे की स्त्री से अनुचित सम्बन्ध
से बड़ा पाप दूसरा नहीं है.
प्रेमचन्दएक छेद भी जहाज को
डुबो देता है और एक पाप
भी पापी को नष्ट कर देता है.
जॉन बन्यनजिस प्रकार अग्नि अग्नि का शमन नहीं कर सकती,
उसी प्रकार पाप पाप का शमन नहीं कर सकता।
टालस्टायपाप की उजरत मृत्यु है.
बाइबिलपाप छिपाने से बढ़ता है.
शरतचन्द्रमानवों के सम्पूर्ण पापों को मैं
उनके स्वभाव की अपेक्षा उनकी
बीमारी समझता हूँ.
रस्किनपाप सदैव पाप है
चाहे वह किसी आवरण में मंडित है.
प्रेमचन्दजिस कार्य में आत्मा का
पतन हो वही पाप है.
महात्मा गाँधीजैसे सूखी लकड़ियों के साथ
गीली लकड़ी भी जल जाती है,
उसी प्रकार पापियों के संपर्क में रहने से
धर्मात्माओं को भी उनके समान
दण्ड भोगना पड़ता है.
वेदव्यासमाता, गौ और ब्राह्मण को वध
करने वाले को जो पाप लगता है
वही पाप शरणागत की हिंसा
करने वाले को भी लगता है.
वेदव्यास
हम आशा करते हैं कि आपको पाप पर दी गई है जानकारी अवश्य पसंद आई होगी, अगर आपको लगता है यह जानकारी आपके किसी दोस्त से परिजन के लिए कारगर साबित हो सकती है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्सएप इत्यादि पर शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के तमाम विषयों पर शायरी स्टेटस कोर्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
भगवद् गीता सुविचार Bhagavad Gita Quotes in Hindi