Home शायरी शॉपिंग शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में | Shopping Shayari Status Quotes in...

शॉपिंग शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में | Shopping Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों हमारी आज की जानकारी में शॉपिंग शायरी स्टेटस और कोट्स (Shopping Shayari Status Quotes in Hindi) दिए गए हैं। शॉपिंग करना हर किसी को पसंद आता है और जब आप शॉपिंग करने जाते हैं तो आपके चेहरे का भाव बदल जाता है। आप बाजार में कई चीजें देखते हैं उनके दाम पूछते हैं और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से सामान खरीदते हैं। वर्तमान समय में ऑनलाइन शॉपिंग करने में काफी ज्यादा मजा आता है। जो लोग मार्केट जाने का समय नहीं निकाल पाते हैं वह घर बैठे बैठे ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे अच्छी बात यह होती है कि अगर आपको सामान पसंद नहीं आता है तो आप 10 दिन के अंदर अंदर सामान वापस लौटा सकते हैं।

Best Collection of Online and Offline Shopping Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP Insta Reels FB Twitter Reddit | शॉपिंग शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Shopping Shayari in Hindi

शॉपिंग हर एक इंसान का हिस्सा होता है। आप चाहे अमीर है या फिर गरीब अपने बजट के हिसाब से शॉपिंग करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा शॉपिंग करती हैं। त्योहार के मौसम में शॉपिंग करने पर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग करने पर और भी ज्यादा डिस्काउंट मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार फ्रॉड भी होता है इसीलिए हमेशा सोच समझकर ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए।

बाप की डाँट से जो बचायें
वो माँ ढाल होती है,
गर्लफ्रेंड को वहाँ से शॉपिंग करानी पड़ती है
जिस दुकान पर इम्पोर्टेड माल होती है.

पैसे ज्यादा नहीं थे जेब में उसके
फिर भी पूरा बाजार ख़रीद लाया था,
छोटी जरूरत वालो के दिल अक्सर बड़े हुआ करते है.
बेचारा गरीब पति

मोहब्बत इतनी आसान नहीं है दोस्त,
कभी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराकर देखना।

बीबी के शॉपिंग के समय गुस्सा होने वाले
पति से प्यार की उम्मीद करना बेवकूफी है.

ख़ुशी हो या गम,
सैलरी ज्यादा हो या कम,
बीबी को शॉपिंग कराने में
अच्छो-अच्छो का निकल जाता है दम.

Shopping Status in Hindi

नहीं पता था इश्क़ के खर्चो की कहानी,
जब मेरी बारी आई तो आ गया आँखों में पानी,
गम और ख़ुशी का पता नहीं चलता है
जब फिल्म देखने जाते है या शॉपिंग पड़ती है करानी।

आप मुझे प्यार नहीं करते है यहीं पति से कहती है,
जबकि पति के हिस्से की शॉपिंग बीबी ही करती है.

Shopping Quotes in Hindi

उसके सब्र का मिशाल देता हूँ,
जो पति, बीबी को शॉपिंग कराने के
दौरान कभी गुस्सा नहीं होता है.

पत्नी घर की रानी हैं,
करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ चिढ़ जाएगी,
शॉपिंग कराओ खिल जाएगी।

शॉपिंग शायरी हिंदी में

हमारी आज की हिंदी जानकारी में आप सभी के मनोरंजन के लिए शॉपिंग शायरी | Shopping Shayari, शॉपिंग स्टेटस | Shopping Status in Hindi दिए गए हैं। शॉपिंग भी कई प्रकार की होती है जैसे की आपकी इच्छा के ऊपर है आप चाहे तो हजार रुपए की भी शॉपिंग कर सकते हैं या फिर 10000 की और अगर आप अमीर है तो एक बार में 1000000 की भी शॉपिंग कर सकते हैं। यदि हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं तो हम दूसरे राज्य में या फिर दूसरे शहर में और दूसरे देश में काफी सारी शॉपिंग करते हैं।

Best Collection of Online and Offline Shopping Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp DP Insta Reels FB Twitter Reddit | शॉपिंग शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में

Shopping Mall से बीवी को बिना खरीददारी के,
वापस घर ले आना भी एक प्रकार का Art of Happy Living हैं

नजरें मिली तो बेख़याल हो गए,
नजरें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसने प्यार से,
कि शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए।

शॉपिंग स्टेटस हिंदी में

पहले जब बीबी शॉपिंग के लिए कहती थी तो
“टाइम नहीं है” यह कहकर शॉपिंग के पैसे बचाते थे,
अब तो ऑनलाइन बाजारों ने हमे रूला दिया है
कमबख़्त ये पाँच मिनट में शॉपिंग कराते है.

इन लड़कियों को कौन समझाएं,
इतना शॉपिंग करती है पैसा कहाँ से लाएं।

शॉपिंग कोट्स हिंदी में

उनके चेहरे की उदासी सिर्फ शॉपिंग से जायेगी,
और पूरे महीने की मेरी रातों की नींद उड़ जायेगी।

शॉपिंग करके पत्नी तो हो जाती खुशहाल,
बिल देखकर पति हो जाता है बेहाल।

कई बार जो चीज हमारे देश में हजार रुपए की मिलती है वही चीज दूसरे देश में ₹800 की मिलती है। या फिर किसी महंगे देश में वही चीज 15 सो रुपए की भी मिल सकती है। जिस देश में जिस चीज का उत्पाद होता है वहां पर वह चीज हमेशा सस्ती मिलती है। पहाड़ी इलाकों में यदि आप शॉपिंग करते हैं तो वहां पर हजार रुपे की चीज 2000 की भी मिल सकती हैं। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में जाते जाते उस चीज पर काफी सारे टैक्स लग जाते हैं इसीलिए हर एक चीज वहां पर महंगी मिलती है। हमारे आज की जानकारी में शॉपिंग शायरी स्टेटस और कोट्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here