Home शायरी जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज | Shoes Shayari Status Quotes...

जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज | Shoes Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज (Shoes Shayari Status Quotes in Hindi), यह हमे आपको बताने की आवश्यकता नहीं है की जूतों का क्या इस्तेमाल होता है ? सभी जानते है की जूते पैरों में पहनने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत जैसे देश में जूते का इस्तेमाल अलग प्रकार से किया जाता है, जिसके बारे में आपने भी सुना होगा। लेकिन आज हम इसके बारे में बात नहीं करने वाले।

Best Collection of Shoes Shayari Status Quotes Images Photos in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

Shoes Shayari in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जूता पैरों में पहनने की एक ऐसी वस्तु है जिसका उद्देश्य विभिन्न गतिविधियां करते समय मानव के पैर की रक्षा करना और उसे आराम पहुंचाना है। जूतों का उपयोग एक सजावट की वस्तु के रूप में भी किया जाता है। समय के साथ साथ जूतों के डिजाइन और कलर में कई बदलाव हमें देखने को मिले है, और यह बदलाव समय के साथ हमें आगे भी देखने को मिलेंगे।

जब तक पैरों में जूते फटे होते है,
तब तक मेहनत करने के लिए डटे होते है,
आंखों में ख्वाब हमेशा बड़े होते है,
ऐसे ही लोग सफलता की बुलंदियों पर चढ़े होते है।

वाणी, वस्त्र, वाहन से मिलता है सम्मान,
कुछ लोग जूता देखकर करते है पहचान।

फटे हुए जूते पहन कर चलना सीख लेता है,
तो इंसान जिंदगी के हर मुसीबत को जीत लेता है.

Shoes Status in Hindi

किसी इंसान को मत परखो उसके जूते और कमीज से,
यह तो पता चलता है उसके व्यवहार और तमीज से।

जेब और जूता हमेशा मजबूत रखना,
आजकल इंसान सीधे सुनते ही नहीं है.

जूता कितना भी महँगा हो
लेकिन वो हमेशा पैरों में ही होता है.

Shoes Quotes in Hindi

अकड़ में बेवजह इंसान से इंसान लड़ता है,
जूता भी पहनने के लिए उसे झुकना पड़ता है।

ब्रांडेड जूते पहनना अच्छी बात है,
लेकिन इंसान की पहचान उसके कर्म से होती है.

जब पिता का जूता पुत्र के पैरों में आने लगे,
तो पिता को पुत्र से मित्रवत व्यवहार करना चाहिए।

जूते शायरी और जूता शायरी हिंदी में

जिस प्रकार लोग घड़ियों का कलेक्शन करते हैं, उसी प्रकार कुछ लोग जूतों के इतने शौकीन होते हैं, की वह इनका भी कलेक्शन करते है, और उन्हें अपने जूतों से बेहद प्यार होता है। इस लिए आज हम ऐसे ही जूतों के दीवानों के लिए जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज (Shoes Shayari Status Quotes in Hindi) लेकर आये है, जो आपको बेहद पसंद आने वाले है।

Best Collection of Shoes Shayari Status Quotes Images Photos in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Reels Twitter Reddit | जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में

जूता कितना भी ब्रांडेड हो,
पहनना तो उसे पैरों में ही पड़ेगा।

महँगे जूते अक्सर वही खरीदते है,
जिनके नसीब में चलना बहुत कम होता है।

रीति-रिवाजों का यह एक खूबसूरत हिस्सा है,
कि शादी में दूल्हे का जूता चुराने पर पैसे
मिलते है। वरना जूते चुराने पर जूते ही मिलते है।

उसके पैरों में फटे जूते है,
यकीन मानों वो ईमानदार
भी आता और मेहनती भी होगा।

जूते शायरी और जूता स्टेटस हिंदी में

जूता कितना भी महँगा हो,
अगर पहनने पर पैर को
काटता है तो उसकी कीमत
दो कौड़ी के बराबर हो जाती है.

गुस्सा कितना भी आ जाएँ,
लेकिन जूता हाथ में ना आएँ,
जूता अगर हाथ में आएगा,
तो हर बना बात बिगड़ जाएगा।

ज्यादातर लोग समझाने से समझ जाते है,
लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो बिना जूता
खाये समझ नही पाते है।

जूते शायरी और जूता कोट्स हिंदी में

अगर आपको भी अपने जूतों से बेहद प्यार है, तो आज आप बिल्कुल सही वेबसाइट पट आये है, क्योंकि आज आपको अपने प्यारे जूतों के लिए बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज इत्यादि मिलने वाले है, अगर आपने हाल ही में Nike, adidas, New Balance, ASICS, Kering (PUMA), Skechers, Fila, Bata, Burberry, VF Corporation इन सभी में किसी भी कंपनी का जूता लिया है तो आप उनकी तस्वीरों को शेयर करते हुए इन शायरी स्टेटस कोट्स का इस्तेमाल कर सकते है।

लोकतंत्र में जनता
नेता को जूते मार सकती है,
परन्तु लूटने और भ्रष्टाचार का
अधिकार नेता को ही है.

अगर आपको यह जानकारी और इस ब्लॉग में दी गई Derby ShoesOxford ShoesMonk Strap ShoesLoafersSneakersBoat Shoes, Espadrilles ShoesSlip On ShoesSports ShoesRunning Shoes जूते शायरी और जूता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज (Shoes Shayari Status Quotes in Hindi) पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर, रेड्डिट इत्यादि पर शेयर कर सकते है। इसी तरह के विषयो पर शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here