नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है गर्मी को दिन वापसी आ चुके हैं, और इस वर्ष गर्मी ने जल्दी दस्तक दी है, मौसम विभाग का यह मानना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले गर्मी काफी अधिक होने वाली है, इस चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने का केवल एक ही तरीका नजर आता है वह कुछ और नहीं बल्कि Shikanji (Nimbu Pani) है, आज हम आपके लिए शिकंजी ( नींबू पानी) कोट्स शायरी स्टेटस इत्यादि लेकर आये है। नींबू पानी नींबू से बना हुआ एक एनर्जी ड्रिंक होता है जिसे ज्यादातर गर्मी के मौसम में पिया जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मार्च का महीना खत्म हो रहा है और इसी के साथ-साथ गर्मी लगातार बढ़ती जा रही हैं।
लस्सी पर कोट्स शायरी और स्टेटस | Lassi (Buttermilk) Quotes Shayari Status in Hindi
Shikanji (Nimbu Pani) Quotes Shayari Status in Hindi
गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग लस्सी पीना पसंद करते हैं लेकिन हर जगह इस प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है या फिर कह लीजिए कि अगर गर्मी के मौसम में आपको चक्कर है या फिर कमजोरी आती है तो। ऐसे में निंबू पानी सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। काफी सारे लोग जो कि पतला होना चाहते हैं उनके लिए भी निंबू पानी एक अच्छा विकल्प है। चिलचिलाती गर्मी में अगर आपको एक ठंडा नींबू पानी का गिलास मिल जाए तो आपको बेहद सुकून मिलता है, और इस सकून को बयान करने के लिए आपके पास शब्द नहीं होते, लेकिन आपकी इस फीलिंग को शब्दों में बयान करने के लिए आज हम आपके लिए Shikanji (Nimbu Pani) Quotes Shayari Status in Hindi लेकर आये है, जिनका इस्तेमाल आप सोशल मीडिया पर कर सकते है।
आइसक्रीम 🍦 शायरी स्टेटस कोट्स | Ice Cream 🍨 Shayari Status Quotes in Hindi
तुमसे ज्यादा खुशी सहन नही होती और यहाँ हम गम को भी शिकंजी समझकर पी जाते है.
एक बात बोलूँ गर्मी बहुत है और प्यास भी लगी है, थोड़ा शिकंजी पीलूँ?
इस इश्क की दुनिया में बिछड़ गये कुछ यार ऐसे शिकंजी में कुछ नींबू की कसक रह गई हो जैसे
एक कांग्रेसी दोस्त के घर गया तो उसने प्यार से पूछा, “क्या पियोगे?” गर्मी से काफूर था, तो मैने मासूमियत से कहा.. “शिकंजी!!” शिकंजी तो छोड़िए, कमीने ने मेरा हाल अखिलेश के बंगले जैसा कर दिया !!
जब किस्मत तुम्हें नींबू दे, तो तुम उसकी शिकंजी बना लो।
शिकंजी ( नींबू पानी) कोट्स शायरी स्टेटस हिंदी में
अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी बता दे की नींबू में कई प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं जो कि गर्मी के मौसम में बचाने के साथ-साथ पतला होने में और वजन कम करने में साथ ही साथ डाइजेस्टिव सिस्टम को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं। बड़े शहरों में निंबू पानी का एक गिलास 10-15 या फिर 20 रुपये का मिलता है। शायद इसीलिए Shikanji (Nimbu Pani) सबसे सस्ता और अच्छा एनर्जी ड्रिंक माना जाता है।
“हमारे रायते को फेल करने के लिए ये पकौड़ा, शिकंजी सब मिले हुए हैंजी !” सरजी
जी चाहता है तुझको खुद में मिलाऊँ… फिर तुम में मैं घुल जाऊँ….. प्यार का पानी… और एहसासों का निम्बू निचोड़ कर….. अपने इश्क का शिकंजी तुमको पिलाऊँ…
जिंदगी में शीतलता रखिए जल सी, मिठास रखिए चीनी सी, ताजगी रखिए शिकंजी सी,
जब जीवन आपको नींबू देता है, तो एक नींबू पानी तैयार करें।
नींबू पानी को Mojito के नाम से भी जाना जाता है, यह ड्रिंक ज्यादातर रेस्टोरेंट्स, लाउंज, क्लब इत्यादि में मिलते है . इसमें केवल फर्क इतना होता है कि पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक, सोडा, और पोधिने का इस्तेमाल किया जाता है। गर्मी के मौसम में अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ Shikanji (Nimbu Pani) पीने का एक अलग ही मजा होता है, और इस मोमेंट को हम अक्सर अपने स्मार्टफोन में कैप्चर कर लेते हैं, लेकिन जब हम उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो हमें समझ नहीं आता कि कैप्शन में क्या कुछ लिखें, लेकिन इस आर्टिकल में दिए गए Shikanji (Nimbu Pani) Quotes Shayari Status का इस्तेमाल कर आप बेहद आसानी से तस्वीरों को शेयर कर सकते है। आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और परिजनों के साथ साझा कर सकते हैं।
Garmi गर्मी Whatsapp Status Summer Quotes शायरी Slogans SMS मैसेज