नमस्कार दोस्तो, आज की जानकारी में शाहीन बाग कोट्स शायरी स्टेटस दिए गए हैं। हर दिन बढ़ती खबरों के साथ साथ शाहीन बाग काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है और हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है कि दिल्ली में 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलाया जाएगा अवैध निर्माण को हटाने के लिए।
दिल्ली का शाहीन बाग इलाका क्यों बदनाम है ?
इसके लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने पहले से तैयारी कर ली है। शाहीन बाग के अलावा अन्य इलाकों में जैसे कालिंदी कुंज, ओखला, कालका देवी मार्ग, खड्डा कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ साथ अभियान चलाया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एडवांस में पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।
Delhi Violence & CAA Protest: फायरिंग करने वाला व्यक्ति कौन है ? जाने पूरी खबर
shaheenbagh जोकि आज से कई साल पहले दिल्ली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करता था आज एक चर्चा का विषय और चुनावी मुद्दा बन चुका है। देश की राजधानी दिल्ली आज एक नगरी कम और युद्ध का मैदान ज्यादा बन चुकी है। दुख इस बात का है कि दिल्ली के सभी प्रमुख नेता आंख बंद करके बैठे हुए हैं। इस संकट के समय मे सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिरकार राजधानी में सुधार कब आएगा।
Shaheen Bagh Quotes Shayari Status Caption in Hindi
इन्ही चर्चा के विषय के बीच मे आज आपके लिए सबसे पहले shaheen bagh quotes, shaheenbagh shayari, shaheen bagh par shayari और शाहीन बाग स्टेटस लेकर आये हैं। आज हमारी जानकारी में पूरी लिस्ट दी गयी है कि कहा कहा और कब हटाया जाएगा अतिक्रमण। अगर आप लिस्ट जानना चाहते हैं तो हमारे साथ मे जुड़े रहिये।
ज़िन्दगी शाहीन बाग सी हो गई है
न उगलते बन रही है न निगलते
करें तो करें क्या?
और बोले तो बोले क्या?
बैठें हैं ऐ ज़ालिम तेरी बर्बादी का नज़ारा देखने,
नहीं तो अब क़ज़ा आए या फिर क़हर आए ।।
हमने 1947 नही देखा…
हमने पाकिस्तान कैसे बना नही देखा…
पर हमने चंद दिनों मे ही भारत में पनपते पाकिस्तान देख लिया…!कौन हैं ये ? 🤷♂️
पाकिस्तानी दूत ??? 😡
शाहीन बाग पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
सबसे पहले 4 मई को एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज और उसके आसपास के इलाकों में अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके बाद 5 मई को कालिंदी कुंज पार्क से लेकर जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक हटाया जाएगा। 6 मई को श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से लेकर ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैम्प तक हटाया जाएगा। 9 मई को शाहीन बाग main रोड पर जसोला कनैल से कालिंदी कुंज पार्क तक हटाया जाएगा।
10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर स्थित बौद्ध धर्म मंदिर और आसपास के इलाकों में। 11 मई जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के आसपास। 12 मई को धीरसेन मार्ग, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास के इलाकों में और 13 मई को खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में। बताई गई रिपोर्ट के मुताबिक ये कह सकते हैं कि पूरे 10 दिन दिल्ली में बुलडोजर प्रदर्शन किया जाएगा। आपकी क्या राय है कि वास्तव में जो होने वाला है क्या वे सही है या गलत। आपकी जो राय है हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं।