Home शायरी समझौता का मतलब क्या होता है ? | Settlement (Samjhauta) Shayari, Quotes,...

समझौता का मतलब क्या होता है ? | Settlement (Samjhauta) Shayari, Quotes, Status, Caption in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज के इस समय में सभी लोगो की सोच उनकी बाते, उनका ज्ञान अलग-अलग होता है। ऐसे समय में लोगो को आपसी तालमेल में बहुत परेशानियो का सामना कारन पड़ता है, यह एक चुनौती का काम होता है की एक बात के लिए सबकी सहमति हो जाये, ऐसे में न चाहते हुए भी कुछ लोगो को समझौता करना होता है। जीवन में कई बार समझौता करना पड़ता है, यदि समझौता से रिश्ता बच जाता है तो लोग अक्सर उस समझौते के लिए तैयार हो जाते है। लेकिन आपको कभी गलत लोगो के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। इस लेख में आपको Settlement ( Samjhauta ) Shayari, Quotes, Status, Images आदि दिए जा रहे है, जो आपको बहुत पसंद आने वाले है।

Best Collection of Settlement (Samjhauta) Shayari, Quotes, Status, Caption in Hindi for Whatsapp DP FB Insta Twitter | समझौता का मतलब क्या होता है, समझौता करना सही है या गलत ?

समझौता का मतलब क्या होता है ?

समझौता न केवल हमारे जीवन में ही होता है बल्कि यह हर जगह होता है। कानून भी कई समझौते करता है, कई देशो के बिच आप सुनते होंगे की समझौता हुआ है। हमेशा ही देशो में सीमा विवाद को लेकर आपसी समझौते होते रहते है। समझौते के शाब्दिक अर्थ की बात की जाये तो जब दो या दो से अधिक लोग किसी एक मुद्दे पर आपस में विचार-विमर्श करके किसी बात पर सहमत होते है। इसमें सबकी भावनाओं को ध्यान रखा जाता है, यह सबकी आम सहमति से लिया गया फैसला होता है, इसमें लोगो को कभी-कभी अपनी बातो, विचारो को दबाना भी पड़ता है।

समझौता करना सही है या गलत ?

समझौता की आवशयकता हम सभी को पड़ती है, यह समस्या को हल करने का आसान तरीका होता है। यह लोगो में समन्वय बनाकर लोगो को आपस में जोड़ने का काम करता है, आपसी रिश्तो को मजबूत बनता है, लोगो को समझौते के अंदर कई बातो को ध्यान में रखना होता है, जो उस समझौते में लिखी होती है। समझौते तो कई जगह संधि के रूप में भी जाना जाता है।

Settlement (Samjhauta) Shayari, Quotes, Status, Caption in Hindi

हर बार सिर्फ खुशियों का
सौदा करना पड़ा,
इसलिए ख्वाहिशों को मार दिया
जब समझौता करना पड़ा.

जीवन में दर्द से समझौता
करने में ही फायदा है,
थोड़ा वक़्त बीत जाएँ तो फर्क नहीं पड़ता
तकलीफ कम या ज्यादा है.

बिना सोचे समझे अक्सर
लोग झगड़ा कर लेते है,
जब झगड़ा से हल नहीं मिलता है
तो समझौता कर लेते है.

काश !! समझदार हम थोड़े कम ही होते,
जिंदगी में इतने समझौते के गम नहीं होते।

जवानी की जिद भी खूबसूरत होती है,
एक उम्र के बाद समझौता करना पड़ता है.

घर में लड़ाई करने से
अच्छा समझौता करना है.

दिल के साथ आज मैंने एक समझौता किया है,
कोई अपना ले तो अच्छा, कोई ठुकरा दे तो अच्छा।

इंसान इस तरह से समझौता कर लेते है,
महफ़िल में हँसते है, अकेले में रो लेते है.

जिंदगी कभी जिद के साथ जीते है,
तो कभी इसे समझौते के साथ जीते है.

जिंदगी में गम के आँसू पीते है,
रिश्ते तो समझौतो पर ही जीते है.

चलो आज इश्क़ का समझौता कर लेते है,
तेरे गम के बदले में अपनी खुशियाँ देते है.

समझौता जीवन का अहम हिस्सा होता है। हमे अपने परिवार में रिश्तो को लेकर कई बार समझौते करने की आवश्यता होती है, जिससे रिश्तो को टूटने से बचाया जा सके। ऐसे ही कुछ समझौते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी किये जाते है, जिन्हे अंतर्राष्ट्रीय संधि के रूप में जाना जाता है। जिसमे सभी देशो को शामिल किया जाता है, यह समझौता लिखित रूप में तैयार किया जाता है। एक बार समझौते होने के बाद से कोई व्यक्ति इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता है। समझौते के लिए हम आपको इस आर्टिकल में समझौता Shayari, Quotes, Status, Images आदि दे रहे जो आपको बहुत पसंद आएगा, यदि आपके ये पसंद आये तो आप ऐसे अपने दोस्तों, परिजनों के साथ शेयर भी कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here